जिंदगी और मौत के जंग लड़ रहे जैप के जवान ने मदद का लगाया गुहार

जिंदगी और मौत के जंग लड़ रहे जैप के जवान ने मदद का लगाया गुहार




सिमरिया : जिंदगी और मौत का जंग लड़ रहा जैप के जवान इन दिनों आर्थिक तंगी के कारण आम लोगों व विधायक तथा सांसद से अपनी जान बचाने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाया है। बिमार ग्रस्त जवान एक वर्ष से भिलौर के हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत का जंग लड़ रहा है। जैप का जवान मूल रूप से सिमरिया थाना क्षेत्र के केंदू गांव निवासी रामचन्द्र गंझू,पिता प्रभु गंझू का पुत्र है। रांची के धिरैया में जैप का जवान के रूप में पदस्थापित था। कभी जवान देश व आम नागरिकों के सुरक्षा के लिए लड़ा करता था। अब खुद अपनी जिंदगी को बचाने के लिए जंग लड़ रहा है। रामचन्द्र ने हाथ जोड़ कर आम नागरिकों व विधायक किसुन दास तथा सांसद सुनील सिंह से आर्थिक मदद व ईलाज कराने के लिए अपील कर रहा है।  रामचन्द्र गंझू के परिजनों ने एक वर्ष के अंदर ईलाज में अब तक 16 लाख रुपया खर्च हो चुका है। अब माली हालत खराब हो चुका  है। परिजनों ने बताया कि अब इलाज के लिए मेरे पास कुछ नहीं बच रहा है। वैसे में जान भी बचाना जरूरी है। किसी फरिस्ते का है इंतजार । यह बिमार ग्रस्त युवक लिखोमा कैंसर से पीड़ित है। जिसमें काफी खर्च का ब्यौरा चिकित्सकों ने दिया है।  उन्होंने ने मदद के लिए  9771390618 फोन पे नंबर जारी किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...