एफएसएसएआई लाईसेन्स के लिए दो दर्जन लोग दिया आवेदन,ऑन द सपोर्ट मिला सभी को लाइसेंस

एफएसएसएआई लाईसेन्स के लिए दो दर्जन लोग दिया आवेदन,ऑन द सपोर्ट मिला सभी को लाइसेंस

भुपेन्द्र पान्डेय गिद्धौर(चतरा)प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के तत्वधान में दुकानदारों का लाइसेंस सह रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित किया गया
। शिविर में प्रखंड के करीब दो दर्जन दुकानदारों को ऑन द स्पॉट लाइसेंस निर्गत किया गया। लाइसेंस निर्गत खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि एफएसएसएआई द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य कारोबारियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बगैर लाइसेंस के खाद्य पदार्थों की दुकान चलाना कानूनन अपराध है। बगैर लाइसेंस के पकड़े जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 63के अंतर्गत छह माह तक की कारावास की सजा के साथ-साथ पांच लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।यह शिविर सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों में आयोजित की जा रही है। उन्होंने दुकानदारों से शिविर में पहुंचकर अपने-अपने दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ-साथ लाइसेंस लेने की अपील किया है। मौके पर प्रखंड नाजीर मनोज मिश्रा कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश कुमार विजय मिंज अमरनाथ दांगी सुरेंद्र दांगी रामनरेश दांगी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...