जदयू जिलाध्यक्ष ने जिला परिषद पर लगाया गंभीर आरोप,शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नही करने का लगाया आरोप

 जदयू जिलाध्यक्ष ने जिला परिषद पर लगाया गंभीर आरोप,शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नही करने का लगाया आरोप





चतरा।जदयू जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार ने 17 फरवरी को उपायुक्त को आवेदन देख कर जिला परिषद के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है।जिलाध्यक्ष का कहना है कि जिले में जिला परिषद के द्वारा हो रही विकास कार्यो में जिला परिषद के अभियंता,कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एंव बिचौलियों व ठीकेदारों के साठगांठ से गठिया समाग्री से विकास योजनाओं को पूरा किया जा रहा है।उन्होंने अपने आवेदन पत्र में कहा है कि  गिधौर प्रखंड मुख्यालय स्थित गंगास्मार्क उच्च विद्यालय के चारदीवारी व अन्य कार्यो में गुणवत्तापूर्ण कार्य नही किया जा रहा था जिसकी शिकायत मैने दुरभाष पर कई बार दिए लेकिन कार्य में सुधार नहीं किया गया, बल्कि अपनी नकामी छुपाने के लिए चारदीवारी में तुरंत प्लास्तर का कार्य प्रारंभम कर दिया गया है।इससे साफ प्रतीत होता है कि जिला परिषद के अधिकारी व ठीकेदार की मिलीभगत से घटिया सामग्री से निर्माण कार्य किया जा रहा है।जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा है कि निर्माण स्थल पर अच्छा क्वालिटी का ईटा दिखाने के लिए रखा हुआ रहता है।जबकि कार्य करने के लिए बंगला भट्ठा का ईटा का उपयोग किया जा रहा है, जो कभी गलत  है।उन्होंने पुरे मामले को जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...