उपायुक्त ने किया जिले का पहला सीएनजी फ्यूल स्टेशन का शुभ आरंभ,लोगों में हर्ष।

 


आर्थिक बचत और पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से सीएनजी का प्रयोग वक्त की जरूरत :उपायुक्त



आर्थिक बचत और पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से सीएनजी का प्रयोग वक्त की जरूरत :उपायुक्त

 

उपायुक्त ने किया जिले का पहला सीएनजी फ्यूल स्टेशन का शुभ आरंभ,लोगों में हर्ष।




( चतरा डॉ फहीम अहमद)

चतरा।हंटरगंज के डूमरी के सोवादाग स्थित जिया फ्यूल सर्विस पर सीएनजी फ्यूल स्टेशन का भव्य उद्घाटन  सोमवार को किया गया।  उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी अंजली यादव के द्वारा फीता काटकर, गुब्बार उड़ा कर एवं टेम्पु में सीएनजी भर कर किया गया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर बीजीआरएल के सीजीडी एमआर मोहंती, स्टेट हेड बिहार एंड झारखंड एनएस सेलुकर, टेरिटरी मैनेजर बीपीसीएल रांची मनीष कुमार गर्ग, सीजीडी हेड चतरा पलामू चेतन मिश्रा, बीडीओ जया शंखी मुर्मू, सीओ मिथिलेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडे, थाना प्रभारी सचिन कुमार दास भी उपस्थित थे । मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को जिया फुल सर्विस के संचालक रानी कुमारी और सुजीत कुमार सिंह के द्वारा मोमेंटो और बुके देकर स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीसी अंजली यादव ने कहा कि सीएनजी इस्तेमाल से लोगों को आर्थिक बचत होगा। साथ ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। जिले में सीएनजी फ्युल स्टेशन का पहला केंद्र जिया फ्युल सर्विस पर होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलने की बात भी कहा। वही एमआर मोहंती ने सीएनजी के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों से ज्यादा से ज्यादा सीएनजी वाहन इस्तेमाल करने की अपील किया। उन्होंने बताया कि सीएनजी इस्तेमाल से जहां लोग आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे वहीं पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने का काम भी करेंगे। इस दौरान उद्घाटन के मौके पर सीएनजी का फीलिंग निशुल्क किया गया। साथ ही सीएनजी रहीत वाहन चालकों को उपहार स्वरूप एक-एक कंबल भेंट सवरूप  दिया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संचालक सुजीत कुमार सिंह ने कहां की सीएनजी फिलिंग स्टेशन की शुरुआत कर दी गई है। सीएनजी रहित वाहनों को सीएनजी भरवाने में पूरी सहूलियत दी जाएगी। साथ ही जिया फिल सर्विस के द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों को भी लोगों के समक्ष रखा। समाजसेवी कौशलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा उद्घाटन समारोह में आए अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित करने का काम किया गया। डीसी अंजली यादव फ्यूल स्टेशन पर दिए जाने वाले सुविधाओं का भली भांति जायजा लिया। प्रशासनिक एवं सुविधा के दृष्टिकोण से  कई अहम  सुझाव भी संचालक को दिया गया। इस मौके पर काफी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, पुर्व बीस सूत्री अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह,आरएनएम कॉलेज के प्राचार्य प्रो जैनेंद्र कुमार सिंह,प्रो फखरुद्दीन अंसारी,भूषण कुमार ,सरेश सिंह , शुभम कुमार ,अनुज कुमार के अतिरिक्त काफी संख्या में क्षेत्र   लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...