सामाजिक अंकेक्षण एवं जनसुनवाई का कार्यक्रम हुआ संपन्न
भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर(चतरा)प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत पंचायत भवन में सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में छह सदस्यी निर्णायक कमिटी बनाया गया।पिछले एक सप्ताह से पंचायत में सोशल ऑडिट का काम चल रहा था। जो कार्यक्रम संपन्न हुई। जिसमें कई योजनाओं का स्थल निरक्षण मजदूर का सत्यापन किया गया। सोमवार को गिद्धौर पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई किया गया। गठित जूरिक टीम में एक पंचायत समिति सदस्य, एक समाजसेवी, एक महिला ग्रुप के सदस्य, एक मनरेगा मजदूर तथा एक प्रखंड के द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारी को रखा गया।जिनके देखरेख में यह कार्यक्रम किया गया। जिसमें कई योजनाओं में सूचना पट्ट नहीं होने की शिकायतें मिली।जुरीक कमेटी के द्वारा 15 दिनों के अंदर सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया। जबकि कई छोटे-छोटे मामले थे। जिसे जूरी कमेटी के द्वारा पंचायत भवन में ही निपटारा किया गया। कुछ योजनाओं में संबंधित कर्मी पर आर्थिक दंड भी लगाया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान,मुखिया राजेश कुमार दांगी,पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी,उप मुखिया सुरेश प्रसाद राणा,पंचायत सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा,रोजगार सेवक उर्शिला टूटी,सुनील कुमार,महावीर दांगी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें