खैरवार भोक्ता समाज की बैठक में गृह मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया

 

खैरवार भोक्ता समाज की बैठक में गृह मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया



क्या सत्यानंद भोक्ता के समर्थन में नही है भोक्ता समाज,चार नेताओं के भविष्य को लेकर नही है चिंता

कुंदा:-खैरवार भोक्ता विकास संघ के एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष नगीना सिंह भोक्ता की अध्यक्षता में किया गया।बैठक का संचालन दिलेश्वर सिंह भोक्ता ने किया.बैठक में प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग शामिल हुए.बैठक में केंद्र सरकार द्वारा भोक्ता जाती को अनुसूचित जनजाति(ST) में शामिल करने पर समाज के लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के प्रति आभार व्यक्त किया है.समाज के लोगों ने कहा कि खैरवार भोक्ता समाज कई वर्षों से अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर आंदोलन कर रही थी.केंद्र सरकार के इस फैसले से खैरवार भोक्ता समाज स्वीकार करते हुए कहा कि अनुसूचित जनजाति में शामिल होने से समाज के लोगों का विकास होगा,केंद्र से लेकर राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का सीधा लाभ मिलेगा.

भोक्ता जाती को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने से चार नेताओं को होगी परेशानी

भोक्ता जाती को अनुसूचित जनजाति में शामिल होने के बाद वर्तमान सरकार के श्रम नियोजन विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता, गणेश गंझू ,रामदेव सिंह भोक्ता,समेत अन्य नेताओं के सपनो पर पानी फिर सकता है।
बैठक में पूर्व जीप सदस्य पृथ्वी गंझू,प्रखंड उपाध्यक्ष बिलेन्द्र उर्फ राजकुमार सिंह भोक्ता,युवा प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार गंझू,श्याम भोक्ता,रंजीत कुमार गंझू,उपेन्द्र गंझू,संतोष गंझू,शिवकुमार गंझू,शिवदयाल गंझू समेत समाज के कई लोग शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...