मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उधम विकास बोर्ड को लेकर बैठक की गई

 मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उधम विकास बोर्ड  को लेकर बैठक की गई




सिमरिया :  प्रखंड के कसारी पंचायत में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड चतरा के बैनर तले जिला उद्यमी समन्वयक हेमंत केसरी की अध्यक्षता में बैठक की गई। यह बैठक काशीआतू गांव में की गई। जिसमें बांस कार्य से जुड़े हस्त शिल्पकारों के कार्य क्षेत्रों का भ्रमण कर किया गया। बैठक के दौरान जिला उद्यमी समन्वयक चतरा हेमंत केसरी ने बताया की चतरा जिला में बांस कार्य में लगे हस्तशिल्पकारों के विकास के लिए उनका हस्तशिल्पकार कार्ड बनाया जा रहा है साथ ही उन्हें प्रशिक्षण देकर उनको प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि क्षेत्रों में क्लस्टर निर्माण कर विकास की अपार संभावना है इसके लिए सरकार के माध्यम से स्फूर्ति योजना के नाम से कलस्टर का विकास किया जाना है। इस लाभ को पहुंचाने के लिए जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्य चलाया जा रहा है। वहीं हस्तशिल्पकारों को आगे बढ़ा कर इस दिशा में अपना योगदान देना जरूरी है। बैठक के दौरान प्रखंड उधमी समन्वयक सिमरिया योगेशसर मथुवा ने बताया कि बांस कार्य में लगे क्षेत्र के जितने भी हस्तशिल्प कार हैं। उनको क्लस्टर निर्माण कार्य में सहयोग करना आवश्यक है। बैठक में कसारी पंचायत के मुखिया बालकिशून तुरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हस्त शिल्पकार रोजगार और सुदृढ़ करने से  लोगों को आय में वृद्धि होगा। क्लस्टर के माध्यम से चयनित कर लोगों को उद्यमी क्षेत्र में जोड़कर विकास किया जा सकता है। बैठक में विकास तुरी, अशोक तुरी, शुकुल तुरी,सुरेश तुरी, विशेश्वर तुरी के अलावे क्षेत्र के दर्जनों तुरी समाज के महिला पुरुष शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...