श्रम अधीक्षक ने शिकायतवाद की सुनवाई करते हुए 13 हजार रूपये के बकाए मजदूरी राशि का भुगतान कराया

 श्रम अधीक्षक ने शिकायतवाद की सुनवाई करते हुए 13 हजार रूपये के बकाए मजदूरी राशि का भुगतान कराया



गुमला।श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने अपने कार्यालय कक्ष में बकाया मजदूरी राशि भुगतान से संबंधित प्राप्त शिकायतवाद की सुनिवाई करते हुए 13 हजार रूपये के बकाए मजदूरी राशि का भुगतान कराया।इस संबंध में श्रम अधीक्षक ने बताया कि शिकायतकर्ता चैनपुर प्रखंड के रामपुर ग्राम निवासी जयनाथ उराँव ने नियोजक मधुसूदन साहू द्वारा बकाया मजदूरी राशि के भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता नियोजक मधुसूदन साहू के यहाँ मजदूरी का कार्य करता था। किंतु नियोजक द्वारा 13 हजार रूपये की मजदूरी राशि का भुगतान लंबित रखा गया था। प्राप्त शिकायतवाद की सुनवाई करते हुए श्रम अधीक्षक ने दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता कराया। आपसी समझौते में नियोजक द्वारा शिकायतकर्ता के बकाए मजदूरी राशि के भुगतान की सहमती जताई गई। आपसी समझौते के पश्चात् नियोजक मधुसूदन साहू द्वारा शिकायतकर्ता जयनाथ उराँव को बकाया मजदूरी राशि 13 हजार रूपये का नगद भुगतान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...