400 किसानों के बीच  मशरूम  किट के वितरण का हुआ शुभारंभ

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें .

400 किसानों के बीच  मशरूम  किट के वितरण का हुआ शुभारंभ

साहिबगंज।जिला उद्यान कार्यालय द्वारा 400 किसानों के बीच  मशरूम  किट के वितरण का शुभारंभ किया गया।वित्तीय वर्ष 2021-22 उद्यान विकास योजना अंतर्गत आज रविवार को जिला कृषि पदाधिकारी सह जिला उद्यान पदाधिकारी पारस नाथ उरांव द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र साहिबगंज के प्रशिक्षण उपरांत सखी मंडल के सदस्यों के बीच मशरूम किट बांटा गया।कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि मशरूम किट बांटने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आजीविका से जोड़कर उनकी आमदनी में बढ़ोतरी करना है। इसके जरिए महिलाएं सशक्त बनेगी एवं जिले में मशरूम की उत्पादकता भी पड़ेगी। इस मशरूम  किट वितरण समारोह में प्रति किसान 30-30 बैग की संख्या में मशरूम किट का वितरण किया गया।सभी किसानों के बीच मशरूम की को प्राप्त करने को लेकर काफी उत्साह थी मशरूम का कीट सभी किसानों के घर घर तक पहुंचा कर मशरूम किट का वितरण किया जा रहा है जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...