डिपीएम एवं डिएलएम ने किया जेएसएलपीएस से जुड़े दीदी कार्य का निरीक्षण

डिपीएम एवं डिएलएम ने किया जेएसएलपीएस से जुड़े दीदी कार्य का निरीक्षण

भुपेन्द्र पान्डेय गिद्धौर(चतरा)प्रखंड के अंतर्गत जेएसएलपीएस से जुड़े सखी मंडल के दीदी कार्यों का निरीक्षण करने जिला से पहुंची जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल डुम डुम एवं जिला आजीविका प्रबंधक राजेश कुमार राम प्रखंड के कई बलरी बक्शी सलगा कटघरा चंदाबांध बारिसाखी मायाडी गांव में जेएसएलपीएस के तहत लगे गरमा फसल की खेती टमाटर मिर्च बैंगन मटर लौकी नैनवा खीरा सरगुजा आम बागवानी का निरीक्षण किया। आजीविका कृषक मित्र और आजीविका पशु सखी से किसानों की अनेकों समस्याओं से अवगत हुए। जहां मुर्गी सेड गाय सेड बकरी शेड का भी विजिट किया। और आजीविका बढ़ाने के लिए किसान दीदी को प्रोत्साहित कीए। मौके पर उपस्थित बीपीएम अभिषेक कुमार एफटीसी अनिल प्रजापति एलएचसीआरपी ममता देवी भूपेंद्र पांडेय रामजीवन साव सरिता देवी व अन्य किसान भी उपस्थित थे।
Test 1

1 टिप्पणी:

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...