प्रखंडों में आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविरों में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया
गुमला।आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंख्ला में आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण क तत्वावधान एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के संरक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन गुमला के संयुक्त प्रयास से गुमला जिलांतर्गत अनुसूचित जनजातियों के व्यक्तियों, श्रमिकों, विधवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं समाज के अति पिछड़े वर्ग इत्यादि लोगों के लिए विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन विभिन्न प्रखंडों में किया गया।बसिया प्रखण्ड मुख्यालय में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण कैम्प का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) एवम जिला प्रशासन गुमला के तत्वावधान में किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष सह पूर्व जिला न्यायाधीश माननीय बी.एम.राय, डालसा के सदस्य अधिवक्ता शंभू सिंह, सदस्य अधिवक्ता ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 35 लाख रुपये की परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया।वहीं सिसई के सभागार में आयोजित एक दिवसीय विधिक जागरुकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अंजनी अनुज जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश,गुमला एवं मो फहीम किरमानी मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट सह अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सह सिविल जज, गुमला ने सहभागिता की। कार्यक्रम में पेंशन लाभुकों के बीच पीपीओ, जेएसएलपीएस की महिला समूहों के बीच बैंक लोन एवं मत्स्य पालन हेतु उत्पादक समूहों के बीच आईस बाक्स का वितरण किया गया। इसके अलावा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा श्रवण यंत्र, वॉकिंग स्टिक एवं व्हील चेयर का वितरण किया गया।घाघरा प्रखंड सभागार में आयोजित शिविर में कृषि विभाग द्वारा केसीसी, रोटावेटर, मल्टी क्रॉप थ्रेसर, येलो वॉटरमेलन, हॉलर का वितरण किया गया। विदित हो कि कुल 12 लाभुकों के बीच 07 लाख 91 हजार की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन चैनपुर के कौशल विकास केंद्र में किया गया। उपस्थित ग्रामीणों तथा लाभुकों के बीच J.M श्री प्रणव कुमार, J.M. शुश्री जया स्मिता कुजूर तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी चैनपुर डॉ० शिशिर कुमार सिंह के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। डुमरी प्रखंड सभागार में आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर में प्रणव कुमार जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं जया स्मिता जुडिशल मजिस्ट्रेट सिविल कोर्ट गुमला द्वारा आमजनों को उनके कानूनी हक एवं अधिकारों का प्रयोग करते हुए विभिन्न तरह के सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में 50 पेंशन प्रपत्र, पांच जॉब कार्ड का भी वितरण किया गया।इसके अलावा भरनो, बिशुनपुर, पालकोट तथा रायडीह प्रखंडों में भी विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविरों का आयोजन कर लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें विभिन्न संवैधानिक प्रावधानों का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही सुयोग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें