मुख्यमंत्री लघु एंव कुटीर उद्योग की ओर से डिजाइन विकास कार्यशाला का समापन समारोह का हुआ आयोजन

 

मुख्यमंत्री लघु एंव कुटीर उद्योग की ओर से डिजाइन विकास कार्यशाला का समापन समारोह का हुआ आयोजन


पाकुड़।जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत तालपहाड़ी डुमरिया में बुधवार को मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, रांची की ओर से डिजाईन विकास कार्यशाला समापन समारोह आयोजित की गई। इस कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त वरुण रंजन के द्वारा की गई।इस कार्यशाला की शुरुआत 24 जनवरी 2022 को ही की गई थी। ये कार्यशाला पूरे 1 महीने तक संचालित रहा। इस कार्यशाला में 30 महिलाओं को बांस निर्मित प्रोडक्ट के लिए ट्रेनिंग दी गई। उपायुक्त  वरुण रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री कुटीर उद्योग एवं हस्तशिल्प भारत सरकार के संयुक्त प्रावधान में तालपहाड़ी डुमरिया में एक बांस ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित किया गया। जिसमें 30 महिलाओं को बांस निर्मित प्रोडक्ट के लिए ट्रेनिंग दी गई है। आगे चलकर और लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें कि इसको कलस्टर के रूप में विकसित किया जा सके। पाकुड़ जिले में बांस से आधारित यहां पर काफी स्कोप है और उसको लेकर हम लोग काम कर रहे हैं यहां पर जो भी वर्किंग सेड बनाने का काम कर रहे हैं या छोटे-मोटे मशीन हो देने का काम किया जा रहा है और आने वाले समय में इनको मार्केट से लिंक किया जाएगा। हस्तशिल्प भारत सरकार के तरफ से हम लोगों को आश्वासन भी मिला है। यहां जितने भी ट्रेनर हैं राज्य सरकार या केंद्र सरकार के मेला हो वे लोग वहाँ भाग लेगे। इसके लिए टीए, डीए भी उनको दिया जाएगा। बैम्बू क्राफ्ट को हम लोग बेहतर कर सके और उसको हम लोग बेहतर दिशा दे सके, और अभी आप लोग जो सुप दौरा बेच रहे हैं एवं आसपास के जिले एवं मार्केट में सप्लाई करते हैं। मार्केट में जो चीजों की डिमांड है उस पर फोकस करते हुए इस काम को दिशा दिया जाए। और मार्केट में जो चीजे ज्यादा डिमांड एवं ज्यादा प्राइस हो उन प्रोडक्ट्स को बनाये। उपायुक्त ने कहा कि अभी तक जो आप लोग बना रहे थे वह तो अच्छा है परंतु इससे भी बेहतर बनाएंगे तो और भी बेहतर होगा, जिससे आपका आय बढ़ेगा। सभी 30 महिलाओं को उपायुक्त एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।इस कार्यशाला में उप निदेशक मुख्यमंत्री लघु कुटीर उधम विकास बोर्ड, रांची श्री दीपक कोंगारी, सहायक निदेशक, हस्तशिल्प भुवन भास्कर, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  डॉ० चंदन, एसएमपीओ पवन कुमार, जिला उद्यमी समन्वयक देवव्रत कुमार, प्रखंड समन्वयक प्रवीण होरो समेत अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...