कुंदा पुलिस ने खुशियाला गांव में चार एकड़ में लगी पोस्ता की खेती को किया नष्ट
कुंदा:-सिकीदाग पंचायत के खु
शियाला गांव की वन भूमि पर5 करीब चार एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया.लाठी डंडे से पीट-पीटकर पुलिस के जवान व वन रक्षकों ने पोस्ता के पौधों को नष्ट किया अभियान का नेतृत्व प्रशिक्षु दरोगा कृष्ण कुमार ने किया. थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन व वन विभाग द्वारा माना किये जाने के बाद ही पोस्ता की खेती की गई है जिसे अभियान चलाकर नष्ट किया जा रहा है साथ ही पोस्ता की खेती करने वालों को चिन्हित कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में क्षेत्र में अफीम की खेती को पनपने नहीं दिया जाएगा.जिला प्रशासन द्वारा अफीम मुक्त अभियान को पूरा किया जा रहा है.आगे थाना प्रभारी ने बताया की क्षेत्र में लगातार पोस्ता की खेती को नष्ट करने की अभियान जारी रहेगा.साथ दुर्गम इलाके में ड्रोन कैमरे से निगरानी कर क्षेत्र में लगे अफीम की खेती को चिन्हित कर नष्ट किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें