सड़क हादसों में कमी लाने की पहल, सदर अस्पताल चतरा में दिया गया iRAD APP का प्रशिक्षण।
आईआरएडी एप के तहत एन्ट्री होते ही अस्पताल रहेगा अलर्ट, गोल्डन ऑवर में घायल को मिलेगा ट्रीटमेंट।
आईआरएडी एप के तहत एन्ट्री होते ही अस्पताल रहेगा अलर्ट, गोल्डन ऑवर में घायल को मिलेगा ट्रीटमेंट।
चतरा।भारत सरकार आईआईटी मद्रास के सहयोग से सड़क हादसों में कमी लाने के लिए इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (आईआरएडी) एप के माध्यम से एकीकृत डेटाबेस तैयार किया जा रहा हैं। इस एप को लेकर जिले के सभी थानाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई है। चतरा पुलिस ने सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए एप में लाइव एंट्री शुरू कर दी हैं। अब तक जिले में लाइव एन्ट्री की शुरुआत हो चुकी हैं। एप में सड़क हादसों का संक्षिप्त विवरण की जानकारी भरनी होती हैं। फोटो, वीडियों अपलोड करना होगा। चतरा जिले मे सडक दुर्घटनाओ में कमी लाई जाने के लिये सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंन्त्रालय भारत सरकार द्वारा आईआईटी मद्रास के सहयोग से एकीकृत सडक दुर्घटना डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। इसी विषय के सम्बन्ध में सदर चतरा अस्पताल में İRAD APP का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे प्रतिभागी के रूप में चिकित्सा पदाधिकारी एवं निजी अस्पताल प्रबंधक, प्रखंड प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, कंप्यूटर ओपेरटर उपस्थित रहे। इस मोके पर उपस्थित जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ने बताया की चतरा जिले के डिस्ट्रिक्ट रोल आउट मैनेजर द्वारा जिले मे सडक दुर्घटनाओ मे कमी लाने के लिये पुलिसकर्मियों को एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस आईआरएडी ऐप के सम्बंध मे सभी थानाधिकारीयो एवं फिल्ड ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।दुर्घटना घटित होने के तुरंत संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचेगा। पुलिस मोबाईल एप पर दुर्घटना स्थल से व्यक्ति का नाम, उम्र, पता, वाहन नम्बर, लाईसेन्स संख्या, स्थान, दुर्घटना का सम्भावित कारण, फोटो, वीडियों आदि अपलोड करेगी। यह एन्ट्री करते ही नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र के पास पोर्टल द्वारा सूचना पहुंच जाएगी। स्वास्थ्य केन्द्र इसी सूचना के आधार पर इलाज सम्बंधित तैयारिया शुरू कर देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें