एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
बीडीओ ने किया कस्तूरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण ग्राउंड को साफ रखने के लिए वार्डन को दिया निर्देश
भुपेन्द्र पान्डेय गिद्धौर(चतरा)प्रखंड के अंतर्गत मुख्यालय में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की जायजा लेने प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह सोमवार को पहुंचे। जहां पर कस्तूरबा विद्यालय में अनेक प्रकार की विधि व्यवस्था का छानबीन करते हुए वार्डन को फटकार लगाते हुए सुधार करने का निर्देश दिया।बताते चलें कि विद्यालय में पिछले दिन जांचों उपरांत चार बालिका कोरोना पॉजिटिव मिले। जिन्हें सुरक्षित रहने के लिए होम कोरोटाइम करवाया गया।एवं विद्यालय कक्षा को सैनिटाइजर करने के लिए वार्डन को आदेश दिया। साथ ही साथ विद्यालय में उपस्थित बच्चियों को सुबह-शाम गर्म पानी देने के लिए रसोईया को बताया गया।एवं भोजन में प्रोटीन मुक्त भोजन के लिए अंडा देने की बातें वीडियो ने वार्डन से बोले।साथ ही साथ वॉशरूम के सभी स्थानों में हैंड वॉश डिटॉल रखने की बात कही। एवं बालिका के अभिभावक चमेली देवी से शौचालय साफ सुथरा का जांच करवाया। कस्तूरबा विद्यालय में उपस्थित बच्चों में मॉडल बनाकर मॉनिटर को हर संभव टैलेंट रहने के लिए बताएं । और किसी भी तरह का दिक्कत महसूस हो तो तुरंत वार्डन से संपर्क करने के लिए बच्चियों को वीडियो ने कहा। गेट पास रहने वाला स्टाफ को फटकार लगाते हुए बताए कि नौकरी करनी है तो बिना किसी भी परमिशन के एवं बिना कोविड-19 टीका लगाने वाले अभिभावक बिना मार्क्स के किसी को भी अंदर नहीं आने देना है। इसे सख्ती से पालन करना है। साथ ही साथ टेन एवं इलेवंथ कलास के बच्चीयों को आने वाले परीक्षा में टॉप करने के लिए जमकर मेहनत करना एवं अच्छे से पढ़ाई करवाने के लिए वार्डन को बताएं। बच्चे को इलेवन टुवेल का पुस्तक नहीं मिला था जिसकी जानकारी बीएलओ से लेकर तुरंत व्यवस्था करवाने की बात कही।मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग से डॉ सुदीप वीरेंद्र दांगी के साथ-साथ कस्तूरबा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।
नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में होलीमिलन समारोह के साथ बच्चे गए अवकाश पर
नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में होलीमिलन समारोह के साथ बच्चे गए अवकाश पर
चतरा ।सदर प्रखंड के बभने स्थित नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बुधवार को होलीमिलन समारोह के साथ बच्चों को अवकाश दिया गया है।विद्यालय 21 मार्च से खुलेगा।मौके पर सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों व विद्यालय प्रबंधक की उपस्थिति में होली की महत्ता पर प्रकाश डाला गया और शांति ढंग से होली मनाने बात कहा गया।वही सभी लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी।मौके पर विद्यालय के संस्थापक सचिंद्र पासवान के अलावा विद्यालय के अध्यक्ष रामाशीष कुमार,अभिभावक रामस्वरूप दांगी,मुकेश कुमार यादव, मिथलेश यादव, सोनी कुमारी, प्रमोद यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
मनरेगा बना लूट योजना ,टिकर पंचायत में 50लाख रुपये से अधिक राशि की योजनाओं का हो गया गबन जदयू जिलाध्यक्ष ने किया कार्रवाई की मांग
मनरेगा बना लूट योजना ,टिकर पंचायत में 50लाख रुपये से अधिक राशि की योजनाओं का हो गया गबन जदयू जिलाध्यक्ष ने किया कार्रवाई की मांग
चतरा।जदयू जिलाध्यक्ष रामाशीष कुमार ने सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी को बुधवार को आवेदन देकर बताया है कि सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में लगभग50लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं का गबन हो गया है।और सोशल ऑडिट की जनसुनवाई में भी सिर्फ योजनाओं का गबन करने व मुखिया के नजदीकी मात्र दो दर्जन व्यक्ति के बीच जनसुनवाई कार्यक्रम किया गया उसमे से भी एक घर से दो से तीन लोग भाग लिए।जो जांच का विषय है।बताया जाता है कि जहां50लाख रुपए से अधिक राशि का गबन हुआ है वहां मात्र कुछ राशि का दंड देकर मामले को रफा दफा करने का प्रयाश किया जा रहा है।इसलिए गबन हुए सभी योजनाओं को आधिकारिक रूप से जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है।उन्होंने पत्र में कहा है कि मार्च माह के अंदर गबन योजनाओं का यदि जांच नही किया गया तो गबन किए गए योजनाओं का सूची के साथ चतरा उपायुक्त ,मनरेगा आयुक्त झारखंड एंव केंद्र सरकार को अवगत कराया जाएगा।
66 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
66 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
चतरा।शराब के अवैध व्यापार के लिए बिहार ले जा रहे 66 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करो को प्रतापपुर थाना पुलिस ने शिवपुर मोड के पास से बुधवार को गिरफ्तार किया ।इस संबंध मे थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि होली को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इसी क्रम मे गुप्त सूचना मिली कि एक टेंपु पर अवैध रुप से अंग्रेजी शराब को लाद कर दो तस्कर उसे बिहार मे खपाने के लिए ले जा रहे हैं।गुप्त सूचना के आलोक मे त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर शिवपुर मोड के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।पुलिस को देखकर अवैध शराब के तस्कर टेंपू मोड कर वापस भागने लगे।लेकिन पुलिस जवानो ने दौड कर तस्करो को पकडा तथा टेंपू के कागजात तथा उसमे लदे अंग्रेजी शराब के बारे मे पूछा लेकिन तस्कर न तो टेंपू का और न तो शराब का ही कोई कागजात दिखा सके।पुलिस ने जब्त टेंपू जिसका नंबर( BR02) को शराब सहित थाना ले आए।गिरफ्तार किए गए तस्करो मे बिहार के कोठी के उपेंद्र प्रसाद का पुत्र चंदन कुमार तथा कोठी के एकौनीबाडा गांव निवासी राजेंद्र पासवान का पुत्र तथा टेंपू चालक पिंटु कुमार का नाम शामिल है।जब्त शराब का अनुमानित मूल्य 40000बताया जा रहा है।शराब प्रतापपुर से बिहार ले जाया जा रहा था।थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि इसके पूर्व तस्कर चार पहिया वाहन से शराब का तस्करी करता था।
सीढी से गिरने से वृद्ध की मौत
सीढी से गिरने से वृद्ध की मौत।
चतरा। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बभने गांव निवासी रामलखन भारती (65 वर्ष) पिता मुसन भारती की मौत सीढी से गिरने से हो गई।घटना मंगलवार की देर रात्रि 10 से 11 बजे की बताई जा रही है।इस संबंध मे मृतक रामलखन भारती की पत्नी भगवतिया देवी ने बतायी कि मेरा पति शराब के नशे मे था।छत पर जाने के क्रम मे पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया।नीचे ईट सहित मकान बनाने के अन्य सामान रखा हुआ था।नीचे गिरने से उसके सर मे गंभीर चोट आया।आनन फानन मे परिजनो ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।प्रतापपुर पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया।मृतक के पत्नी के अलावे दो पुत्र और एक पुत्री है।सभी का शादी हो चुका है।लेकिन मिली जानकारी के अनुसार मौत का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।
सहजानंद सरस्वती ब्रह्मऋषि समाज का भव्य होली मिलन समारोह सपन्न
सहजानंद सरस्वती ब्रह्मऋषि समाज का भव्य होली मिलन समारोह सपन्न
चतरा।सिमरिया प्रखंड के मुरवे कटिया गांव में मंगलवार को सहजानंद सरस्वती ब्रह्मऋषि समाज का भव्य होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। होली मिलन समारोह का नेतृत्व समाज के प्रखंड अध्यक्ष अंबिका सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी सहजानंद सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात प्रखंड अध्यक्ष अंबिका सिंह और जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह स्वागत भाषण देते हुए होली की शुभकामनाएं दीं। फिर गान बजान शुरू हुआ जिसमे समाज के कई संगीत प्रेमी लोगों ने भजन, कीर्तन और होली गीत गाया। सभी लोग गीत संगीत का खूब आनंद लिया एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेला। सब ब्रह्मऋषि साथ में भोजन कर समारोह को समाप्त किया।। मौके पर सैकड़ो भूमिहार समाज के लोग उपस्थित थे।
जिस कुंआ में गिरने से माशूम की गई थी जान अब तक नहीं हुई मरम्मत,कुकुरमुत्ते की तरह बन रहा है चबूतरा
जिस कुंआ में गिरने से माशूम की गई थी जान अब तक नहीं हुई मरम्मत,कुकुरमुत्ते की तरह बन रहा है चबूतरा
सोनी कुमारी चतर।गिधौर प्रखंड के बारियातू पंचायत के मुखिया किरण देवी पिछले दस वर्षों से पंचायत का नेतृत्व कर रही है, लेकिन आज भी पूरे पंचायत में मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है।ऐसा नहीं है कि सरकार के द्वारा पैसा नहीं आता है, बल्कि सही समय पर सही योजनाओं का चयन नही होने के कारण समुचित विकास नही हो पाया।आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गांगपुर गांव के चेलो हरिजन टोला में नारायण भुइयां व पुरवारी हरिजन टोला में सुरेंदर भुइयां के घर के पास पूर्व में बने कुआं की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है के कुंवा जमीन से लगभग 3 फीट गहराई में है जिससे काफी खतरा मंडरा रही है।ग्रामीणों ने बताया कि इस कुंआ से लगभग 25 से 30 घरों के दलित परिवार के लोग पानी पीते हैं तथा सिंचाई करते हैं। परंतु आज तक उस कुंवे की मरम्मत नहीं हुई है जिसके कारण कभी भी लोगों के साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती है तथा मवेशियों की भी जान जा सकती ।जबकि 15वें वित्त योजना अंतर्गत कई बार पंचायत में विकास का कार्य के लिए पैसा उपलब्ध कराया गया परंतु हर वक्त बिचौलिए हावी रहे और कहीं नाली तो कहीं चबूतरा बनाकर सरकारी पैसों की बंदर बाट कर लिया गया। आश्चर्य की बात तो यह है की जिस जगह पर चबूतरा का निर्माण कराया गया है उसमें इंसान तो दूर की बात जंगली जानवर भी नहीं बैठते ।यहां तक की कई बार 15वें वित्त की योजनाओं में अनियमितता की बात उजागर हुई परंतु इस पर किसी की नजर नहीं गई जिसका खामियाजा आज गरीब परिवार के लोग भुगत रहे हैं।बतादें की पुरवारी हरिजन टोला के कुंवा में बीते नवम्बर माह में दो मासूम बच्चे डूब गए थे जिससे एक 8 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे बच्चे को किसी तरह जान बचाया गया ।इस घटना को पूरे जनप्रतिनिधि व प्रखंड कर्मी को भी पता है फिर भी उक्त कुए को आज तक मरम्मत नहीं कराया गया और 15 में वित्त के पैसे को बिचौलिए के माध्यम से बेमतलबी जगह पर खर्च किया जा रहा है और सरकारी पैसों की बंदरबांट कर रहे हैं। कई जगहों पर तो पुराने नाली को ही निपापोती कर सरकारी पैसों की बंदरबांट कर लिया गया है।
पत्थलगड्डा थाना में हुई शांतिसमिति कि बैठक
पत्थलगड्डा थाना में हुई शांतिसमिति कि बैठक।
पत्थलगड्डा।होली एंव शब-ए-बारात पर्व को लेकर पत्थलगडा थाना में शान्ति समिति की बैठक किया गया।बैठक में दोनों समुदायों के बुद्धिजीवियों ने भाग लेकर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने का निर्णय लिया है। बैठक के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन हुवा इस दौरान बैठक में शामिल स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों एंव शान्ति समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी ।
कस्तूरबा गांधी में नौवीं कक्षा की छात्रा की मौत का निष्पक्ष जांच होना चाहिए:मुकेश
कस्तूरबा गांधी में नौवीं कक्षा की छात्रा की मौत का निष्पक्ष जांच होना चाहिए:मुकेश
चतरा।इटखोरी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नौवीं क्लास की छात्रा मीना कुमारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है।इस संबंध में जदयु जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार यादव ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन से निवेदन होगा कि पूरे मामले की निष्पक्षता पूर्वक जांच करे और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारीयों पर सख्त कार्रवाई हो ।
मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चतरा। प्रतापपुर प्रखंड के जेएसएलपीएस के मिटिंग हंल में सोमवार को एक दिवसीय मतदाता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।यह आयोजन जेएसएलपीएस व पंचायती राज विभाग के तत्वाधान मे किया गया ।इस कार्यक्रम में जिला हेल्प डेस्क मैनेजर प्रदीप कुमार, पं राज्य के प्रखंड समन्वयक राजकिशोर दबगर सीसी विकास कुमार, विकेश कुमार, मनोज कुमार के द्वारा मतदाता क्विज प्रतियोगिता, वोटर हेल्पलाईन ऐप के बारे मे विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया ।ये खबर भी पढ़े गिधौर थाना क्षेत्र के भुरकुंडा निवासी सुरेंद्र भुइँया ने अपनी पत्नी का गुमशुदगी का मामला दर्ज करायासाथ ही वोटर हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से वोटरो का नाम अंकित करने,नाम हटाने,नाम शुद्धिकरण,फोटो जोडने व हटाने समेत कई बिन्दुओ पर ऐप के माध्यम बताया गया ।इस कार्यक्रम में बीपीएम नीरज सिंह ने भी महिलाएं को कई आवश्यक निर्देश दिया।इस जागरूकता कार्यक्रम में 55 सक्रीय महिला शामिल थे।