जिस कुंआ में गिरने से माशूम की गई थी जान अब तक नहीं हुई मरम्मत,कुकुरमुत्ते की तरह बन रहा है चबूतरा
सोनी कुमारी चतर।गिधौर प्रखंड के बारियातू पंचायत के मुखिया किरण देवी पिछले दस वर्षों से पंचायत का नेतृत्व कर रही है, लेकिन आज भी पूरे पंचायत में मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है।ऐसा नहीं है कि सरकार के द्वारा पैसा नहीं आता है, बल्कि सही समय पर सही योजनाओं का चयन नही होने के कारण समुचित विकास नही हो पाया।आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गांगपुर गांव के चेलो हरिजन टोला में नारायण भुइयां व पुरवारी हरिजन टोला में सुरेंदर भुइयां के घर के पास पूर्व में बने कुआं की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है के कुंवा जमीन से लगभग 3 फीट गहराई में है जिससे काफी खतरा मंडरा रही है।ग्रामीणों ने बताया कि इस कुंआ से लगभग 25 से 30 घरों के दलित परिवार के लोग पानी पीते हैं तथा सिंचाई करते हैं। परंतु आज तक उस कुंवे की मरम्मत नहीं हुई है जिसके कारण कभी भी लोगों के साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती है तथा मवेशियों की भी जान जा सकती ।जबकि 15वें वित्त योजना अंतर्गत कई बार पंचायत में विकास का कार्य के लिए पैसा उपलब्ध कराया गया परंतु हर वक्त बिचौलिए हावी रहे और कहीं नाली तो कहीं चबूतरा बनाकर सरकारी पैसों की बंदर बाट कर लिया गया। आश्चर्य की बात तो यह है की जिस जगह पर चबूतरा का निर्माण कराया गया है उसमें इंसान तो दूर की बात जंगली जानवर भी नहीं बैठते ।यहां तक की कई बार 15वें वित्त की योजनाओं में अनियमितता की बात उजागर हुई परंतु इस पर किसी की नजर नहीं गई जिसका खामियाजा आज गरीब परिवार के लोग भुगत रहे हैं।बतादें की पुरवारी हरिजन टोला के कुंवा में बीते नवम्बर माह में दो मासूम बच्चे डूब गए थे जिससे एक 8 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे बच्चे को किसी तरह जान बचाया गया ।इस घटना को पूरे जनप्रतिनिधि व प्रखंड कर्मी को भी पता है फिर भी उक्त कुए को आज तक मरम्मत नहीं कराया गया और 15 में वित्त के पैसे को बिचौलिए के माध्यम से बेमतलबी जगह पर खर्च किया जा रहा है और सरकारी पैसों की बंदरबांट कर रहे हैं। कई जगहों पर तो पुराने नाली को ही निपापोती कर सरकारी पैसों की बंदरबांट कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें