जिस कुंआ में गिरने से माशूम की गई थी जान अब तक नहीं हुई मरम्मत,कुकुरमुत्ते की तरह बन रहा है चबूतरा

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में 15मार्च को सोशल ऑडिट का होगी जनसुनवाई●●सिमरिया के भूमाफियाओं ने 100एकड़ वनभूमि को बना डाला खेत, वन विभाग मौन●जदयु जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार करेंगे मयुरहंड बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग●इटखोरी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से नौंवी कक्षा की छात्रा मिना कुमारी की मौत●कस्तूरबा गांधी की मृतक छात्रा की परिजनों से आज मिलेंगे जदयू नेता●सहारा इंडिया में पैसा फंसा हुआ है तो डायल करे112 और दर्ज करें अपनी शिकायत●होली की रंग में भंग डालने वालो से सख्ती से निपटेगी पुलिस, जिलाप्रशासन कर रखी है पूरी तैयारी●खरवार भोक्ता समाज निकाला आभार यात्रा किया होलीमिलन समारोह●खलारी में शिक्षकों का4दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न●खलारी के सुभाष नगर में युवाओं ने जनसहयोग से बनाया तालाब●इटखोरी में चतरा एसपी ने किया माँ डेयरी का उद्घाटन, गौ माता को खिलाया चारा●महाप्रबंधक से वार्ता के बाद बीसीकेयू का 6दिन धरना समाप्त●सिमरिया के मुरवे कटिया में ब्रह्मार्षि समाज का होली मिलन समारोह●पिपरवार के कल्याणपुर स्थित न्यू उदयन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को हुई होलीमिलन समारोह●कुंदा के इचातु गांव में भूमि विवाद में जमकर हुआ मारपीट●चतरा कॉलेज चतरा में बसन्तोत्सव सह पाक कला स्पर्द्धा का हुई आयोजन●गिधौर के सूर्यमन्दिर में झारखण्डी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बैठक संपन्न●कुंदा पुलिस ने अमौना गांव से मारपीट के मामले में 4लोगो को किया गिरफ्तार●महिला का कपड़ा बाइक में फंसने से सिमरिया के बनासडी में दुर्घटना, महिला रेफर●गिधौर के पहरा गांव में 10 बकाएदारों का बिजली कनेक्शन कटा●आयूब खान ने लातेहार उपायुक्त से चँदवा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोक्ष वाहन की मांग किया●सिमरिया के टुनुदाग निवासी जीवन सिंह व अभिषेक सिंह के घर में लगी आग●

जिस कुंआ में गिरने से माशूम की गई थी जान अब तक नहीं हुई मरम्मत,कुकुरमुत्ते की तरह बन रहा है चबूतरा

सोनी कुमारी चतर।गिधौर प्रखंड के बारियातू पंचायत के मुखिया किरण देवी पिछले दस वर्षों से पंचायत का नेतृत्व कर रही है, लेकिन आज भी पूरे पंचायत में मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है।ऐसा नहीं है कि सरकार के द्वारा पैसा नहीं आता है, बल्कि सही समय पर सही योजनाओं का चयन नही होने के कारण समुचित विकास नही हो पाया।आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गांगपुर गांव के चेलो हरिजन टोला में नारायण भुइयां व पुरवारी हरिजन टोला में सुरेंदर भुइयां के घर के पास पूर्व में बने कुआं की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है के कुंवा जमीन से लगभग 3 फीट गहराई में है जिससे काफी खतरा मंडरा रही है।ग्रामीणों ने बताया कि इस कुंआ से लगभग 25 से 30 घरों के दलित परिवार के लोग पानी पीते हैं तथा सिंचाई करते हैं। परंतु आज तक उस कुंवे की मरम्मत नहीं हुई है जिसके कारण कभी भी लोगों के साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती है तथा मवेशियों की भी जान जा सकती ।जबकि 15वें वित्त योजना अंतर्गत कई बार पंचायत में विकास का कार्य के लिए पैसा उपलब्ध कराया गया परंतु हर वक्त बिचौलिए हावी रहे और कहीं नाली तो कहीं चबूतरा बनाकर सरकारी पैसों की बंदर बाट कर लिया गया। आश्चर्य की बात तो यह है की जिस जगह पर चबूतरा का निर्माण कराया गया है उसमें इंसान तो दूर की बात जंगली जानवर भी नहीं बैठते ।यहां तक की कई बार 15वें वित्त की योजनाओं में अनियमितता की बात उजागर हुई परंतु इस पर किसी की नजर नहीं गई जिसका खामियाजा आज गरीब परिवार के लोग भुगत रहे हैं।बतादें की पुरवारी हरिजन टोला के कुंवा में बीते नवम्बर माह में दो मासूम बच्चे डूब गए थे जिससे एक 8 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे बच्चे को किसी तरह जान बचाया गया ।इस घटना को पूरे जनप्रतिनिधि व प्रखंड कर्मी को भी पता है फिर भी उक्त कुए को आज तक मरम्मत नहीं कराया गया और 15 में वित्त के पैसे को बिचौलिए के माध्यम से बेमतलबी जगह पर खर्च किया जा रहा है और सरकारी पैसों की बंदरबांट कर रहे हैं। कई जगहों पर तो पुराने नाली को ही निपापोती कर सरकारी पैसों की बंदरबांट कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...