कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण, आत्मा चतरा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय किसान मेला सह फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव के द्वारा टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆ हंटरगंज में शराब से भरा आटो जप्त

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण, आत्मा चतरा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय किसान मेला सह फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

चतरा।डीआरडीए स्थित प्रशिक्षण सभागार में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण, आत्मा चतरा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय किसान मेला सह फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त, अंजली यादव द्वारा दिप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, मुमताज़ अंसारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे। कार्यक्रम में  जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक सम्राट द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मंच से उपायुक्त ने जिले भर के महिलाओं को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दिया। उपायुक्त ने कहा कि केवल झारखंड ही नही देश भर में महिला डायन प्रथा, बाल विवाह जैसे अन्य से जुड़े मामले अब भी प्रकाश में आते है। ऐसे में महिलाओं को आगे आकर इसे हमे जड़ से समाप्त करने की आवश्यकता है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अच्छे कार्य कर देश दुनिया में अपना लोहा मनवा रहीं है। कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा जिले के महिला किसानों के बीच सब्जी का बीज एवं सब्जी किट का वितरण किया गया। साथ हीं कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 उत्कृष्ट महिला किसानों को स्प्रे का भी वितरण किया गया। वहीं जेएसएलपीएस की सखी मंडल की दीदियों द्वारा स्वयं से सब्जी किट का निर्माण कर उपहार स्वरूप सभी अतिथियों को भेंट किया गया। डीआरडीए परिषर में कृषि समेत विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी उपायुक्त ने निरीक्षण किया एवं अधिक से अधिक लाभुकों को योजनाओं की जानकारी देने एवं उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।इस कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक सम्राट समेत जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र, डीएम लाइवलीहुड, जिले के महिला कृषक एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रकाश कुमार सिन्हा एवं सिमरन द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...