सोलर पंप लाभुक चयन में अनियमितता का आरोप,कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश महासचिव ने राज्य कृषि निदेशक से की कार्रवाई की मांग

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424

सोलर पंप लाभुक चयन में अनियमितता का आरोप,कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश महासचिव ने राज्य कृषि निदेशक से की कार्रवाई की मांग

चतरा ।कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह ने राज्य कृषि निदेशक को पत्र दे कर कहा है कि सरकार का किसानों के लिए महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना सोलर पंप वितरण योजना में सरकारी माप दंड को ताक पर रखकर दलालों को संलिप्त कर लाभुकों का चयन किया गया है। पत्र में कहा गया है कि यंत्र वितरण कार्य में कृषक मित्र ग्राम स्तर पर लाभूक चयन करते हैं अथवा अखबार या कोई भी माध्यम से सूचना प्रसारित की जाती है एवं प्रखंड वार कोटा निर्धारित कर कोई भी कृषि यंत्र के आवेदन स्वीकृत की जाती है परंतु ऐसा कुछ भी विभाग द्वारा नहीं किया गया। ऐसे में साफ प्रतीत होता है सोलर पंप लाभुक चयन में भारी अनियमितता बरती गई। जिससे योग्य किसान इस योजना से वंचित रह गए। महासचिव श्री सिंह ने कृषि निदेशक से जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है ताकि जरूरतमंद किसान को इस कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...