लंबित समय से पेंडिंग पीएम आवास को लेकर वीडियो ने किया समीक्षा बैठक
भुपेन्द्र पान्डेय गिद्धौर(चतरा)प्रखंड सचिवालय सभागार में शुक्रवार 11 मार्च को प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने लंबित समय से पेंडिंग पीएम आवास को लेकर पंचायत सचिव मुखिया एवं स्वयंसेवक के साथ समीक्षा बैठक कीए। जिसमें सभी पंचायतों से बारी बारी से पूछताछ किया गया । जहां सभी जगह ठीक-ठाक होने की सभी ने अपना अपना विचार दिया।तो वही बारियातू पंचायत में अनेकों पेंडिंग पीएम आवास को लेकर पंचायत सचिव एवं स्वयंसेवक को जमकर वीडियो ने फटकार लगाई। व जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही गई। वीडियो ने बताया कि प्रखंड के अंतर्गत 3150 आवास चल रही है जिसमें 765 अब तक लंबित है।उसी बीच छःअंबेडकर आवास भी लंबित पड़ी है।जिसे जल्द से जल्द पूरा करने को पंचायत सचिव एवं संव्यसेवक के साथ-साथ मुखिया को भी आश्वासन दिया गया। मौके पर उपस्थित महेश मिस्त्री चितरंजन शर्मा उज्जवल सिंह सुरेंद्र सिन्हा मिथिलेश सिंह जोगेंदर सिंह मुखिया मृदुला देवी पूर्व मुखिया महेंद्र राम स्वयंसेवक मुनेश्वर दांगी व अन्य शामिल थे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दुर्गानंद झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, एसएमपीओ पवन कुमार, एडीपीओ जयेन्द मिश्रा, सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक समेत अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें