बोकारो सिविल कोर्ट में 19 एवं तेनुघाट कोर्ट परिसर में 12 बेंच का गठन किया गया है- पीडीजे

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

बोकारो सिविल कोर्ट में 19 एवं तेनुघाट कोर्ट परिसर में 12 बेंच का गठन किया गया है- पीडीजे

बोकारो । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में न्याय सदन बोकारो के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने बताया कि आज सर्वोच्च न्यायालय से लेकर तालुका स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। साथ ही बताया कि वादों के निष्पादन हेतु बोकारो सिविल कोर्ट में 19 एवं तेनुघाट कोर्ट में 12 बेंच का गठन किया गया है।उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ती श्री जी, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री आलोक कुमार दुबे, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत बोकारो श्री कौशल किशोर झा, पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय श्री महेंद्र प्रसाद, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बोकारो श्री पवन कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय बोकारो श्री राजीव रंजन, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ बोकारो श्री योगेश कुमार सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पंचम श्री धीरज कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो श्रीमति दिव्या मिश्रा, डालसा सचिव श्रीमति लूसी सोसेन तिग्गा सहित अन्य न्यायिक दंडाधिकारी, सभी विभागों के कर्मी एवं न्यायालय विभाग के कर्मचारी उपस्थित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...