पर्यावरण संरक्षण सुरक्षा हेतु ब्लॉक ग्राउंड में लगाए गए फलदार पौधे

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
    
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

 पर्यावरण संरक्षण सुरक्षा हेतु ब्लॉक ग्राउंड में लगाए गए फलदार पौधे
 

  

  भुपेन्द्र पान्डेय गिद्धौर(चतरा) प्रखंड सचिवालय ग्राउंड में शनिवार 12 मार्च को पर्यावरण संरक्षण और परिसर को हरा-भरा रखने को लेकर फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक और अंचलाधिकारी जय शंकर पाठक के नेतृत्व में प्रखंड व अंचल कर्मियों ने कार्यालय परिसर में 100 से अधिक आम नींबू अमरुद समेत कई फलदार और छायादार पौधे लगाए। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पेड़ पौधों से परिसर की खूबसूरती बढ़ती है।साथ ही पर्यावरण का संरक्षण भी होता है। इस मौके पर बीपीओ राजेश पासवान जेएसएलपीएस बीपीएम अभिषेक श्रीवास्तव एफटीसी अनिल प्रजापति व अन्य उपस्थित थे।

       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...