जब तक 1932 का खतियान लागू नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा:मनोज चन्द्रा
चतरा।झारखंड सरकार मौलिक अधिकारो की हत्या कर रही है।लेकिन आजसू पार्टी डरने वाली नहीं है जब तक 32 का खतियान लागू नहीं होता है तब तक आंदोलन और उग्र होता जाएगा।उक्त बातें सिमरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज चन्द्रा ने एम न्यूज़ 13से बातचीत में कहा उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे झारखंड को किले में बदल दिया गया फिर भी लाखों की संख्या में कार्यकर्ता रांची और रांची के आसपास के रिंग रोड को जाम कर दिया, सत्ता हिलने लगी है। हेमंत सोरेन बेचैन है उन्हें 32 का खतियान लागू करना पड़ेगा।चतरा जिले से मनोज चंद्रा और जिला अध्यक्ष चंद्रदेव साहू के नेतृत्व में 2,000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए।कार्यकर्ताओं में पारस सिंह, जागेश्वर दास ,संगठन सचिव, मोहम्मद सलीम अख्तर, जिला प्रवक्ता आलोक रंजन, जिला उपाध्यक्ष विनोद महतो ,संदीप साहू समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें