मनरेगा बना लूट योजना ,टिकर पंचायत में 50लाख रुपये से अधिक राशि की योजनाओं का हो गया गबन जदयू जिलाध्यक्ष ने किया कार्रवाई की मांग
चतरा।जदयू जिलाध्यक्ष रामाशीष कुमार ने सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी को बुधवार को आवेदन देकर बताया है कि सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में लगभग50लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं का गबन हो गया है।और सोशल ऑडिट की जनसुनवाई में भी सिर्फ योजनाओं का गबन करने व मुखिया के नजदीकी मात्र दो दर्जन व्यक्ति के बीच जनसुनवाई कार्यक्रम किया गया उसमे से भी एक घर से दो से तीन लोग भाग लिए।जो जांच का विषय है।बताया जाता है कि जहां50लाख रुपए से अधिक राशि का गबन हुआ है वहां मात्र कुछ राशि का दंड देकर मामले को रफा दफा करने का प्रयाश किया जा रहा है।इसलिए गबन हुए सभी योजनाओं को आधिकारिक रूप से जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है।उन्होंने पत्र में कहा है कि मार्च माह के अंदर गबन योजनाओं का यदि जांच नही किया गया तो गबन किए गए योजनाओं का सूची के साथ चतरा उपायुक्त ,मनरेगा आयुक्त झारखंड एंव केंद्र सरकार को अवगत कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें