मनरेगा बना लूट योजना ,टिकर पंचायत में 50लाख रुपये से अधिक राशि की योजनाओं का हो गया गबन जदयू जिलाध्यक्ष ने किया कार्रवाई की मांग

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में 15मार्च को सोशल ऑडिट का होगी जनसुनवाई●●सूत्रों के हवाले से खबर.....चतरा सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में मनरेगा योजना में सोशल ऑडिट में 40 हजार रुपये का लगा जुर्माना●मनरेगा बना लूट योजना ,टिकर पंचायत में 50लाख रुपये से अधिक राशि की योजनाओं का हो गया गबन जदयू जिलाध्यक्ष ने किया कार्रवाई की मांग●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में होलीमिलन समारोह के साथ बच्चे गए अवकाश पर●सिमरिया के भूमाफियाओं ने 100एकड़ वनभूमि को बना डाला खेत, वन विभाग मौन●जदयु जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार करेंगे मयुरहंड बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग●कस्तूरबा गांधी की मृतक छात्रा की परिजनों से आज मिलेंगे जदयू नेता●सहारा इंडिया में पैसा फंसा हुआ है तो डायल करे112 और दर्ज करें अपनी शिकायत●होली की रंग में भंग डालने वालो से सख्ती से निपटेगी पुलिस, जिलाप्रशासन कर रखी है पूरी तैयारी●प्रतापपुर के बभने निवासी मुसन भारती को सीढी से गिरने से हुई मौत। ●66 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार●गिधौर के सूर्यमन्दिर में झारखण्डी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बैठक संपन्न●कुंदा पुलिस ने अमौना गांव से मारपीट के मामले में 4लोगो को किया गिरफ्तार●महिला का कपड़ा बाइक में फंसने से सिमरिया के बनासडी में दुर्घटना, महिला रेफर●गिधौर के पहरा गांव में 10 बकाएदारों का बिजली कनेक्शन कटा●आयूब खान ने लातेहार उपायुक्त से चँदवा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोक्ष वाहन की मांग किया●सिमरिया के टुनुदाग निवासी जीवन सिंह व अभिषेक सिंह के घर में लगी आग●

मनरेगा बना लूट योजना ,टिकर पंचायत में 50लाख रुपये से अधिक राशि की योजनाओं का हो गया गबन जदयू जिलाध्यक्ष ने किया कार्रवाई की मांग

चतरा।जदयू जिलाध्यक्ष रामाशीष कुमार ने सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी को बुधवार को आवेदन देकर बताया है कि सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में लगभग50लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं का गबन हो गया है।और सोशल ऑडिट की जनसुनवाई में भी सिर्फ योजनाओं का गबन करने व मुखिया के नजदीकी मात्र दो दर्जन व्यक्ति के बीच जनसुनवाई कार्यक्रम किया गया उसमे से भी एक घर से दो से तीन लोग भाग लिए।जो जांच का विषय है।बताया जाता है कि जहां50लाख रुपए से अधिक राशि का गबन हुआ है वहां मात्र कुछ राशि का दंड देकर मामले को रफा दफा करने का प्रयाश किया जा रहा है।इसलिए गबन हुए सभी योजनाओं को आधिकारिक रूप से जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है।उन्होंने पत्र में कहा है कि मार्च माह के अंदर गबन योजनाओं का यदि जांच नही किया गया तो गबन किए गए योजनाओं का सूची के साथ चतरा उपायुक्त ,मनरेगा आयुक्त झारखंड एंव केंद्र सरकार को अवगत कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...