वितीय साक्षारता, ऋण लिंकेज व ग्राम सभा का किया गया आयोजन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

वितीय साक्षारता, ऋण लिंकेज व ग्राम सभा का किया गया आयोजन

चतरा।प्रतापपुर प्रखंड के रहरिया में गुरूवार को वितीय साक्षारता, ऋण लिंकेज व ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।यह आयोजन ग्रामीण बैंक व जेएसएलपीएस के तत्वाधान मे किया गया ।इस कार्यक्रम मे झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक एवं जेएसएलपीएस के प्रबंधक प्रमोद कुमार व नीरज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।मौके पर डिजिटल लेन देन, बैंक प्रोडक्त,पी एम सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा,अटल पेंशन योजना के बारे मे विस्तार से बताया गया ।तथा महिला को ऋण मुहैया कराने हेतू पांच समूह गुलाब,अंशिका,सरस्वती, लक्षमी एवं गणेश सखी मंडल की महिलाओ का दस्तावेज का सत्यापन किया गया मौके पर बैंक सखी नीतु देवी,संकुल लेखापाल सिवानी कुमारी सहित 35 महिलाएं शामिल थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...