मरीज के परिजनों ने चिकित्सकों को बुके देकर किया आभार व्यक्त,रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. भूषण राणा और डॉ.अंकिता खंडेलवाल को मिला सम्मान
चतरा। सिमरिया प्रखंड के पिपराडीह गांव निवासी सह उच्च विद्यालय बगरा के शिक्षक पुण्य प्रकाश ने शुक्रवार को रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ भूषण राणा एवं महिला चिकित्सक अंकिता खंडेलवाल को बुके देखकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। शिक्षक पुण्य प्रकाश ने बताया कि हमारी बेटी का 18 माह पूर्व सर्जरी से पहली डिलिवरी हुई थी। और मेरी बेटी दूसरी बार मां बनने वाली थी तो मैंने हजारीबाग रांची जैसे शहरों में कई बड़े अस्पतालों के डॉक्टर से दिखाया तो सभी ने मुझे दुबारा सर्जरी का सलाह दिया था। लेकिन मैं जब रेफरल अस्पताल आया तो डॉक्टर अंकिता खंडेलवाल के द्वारा मुझे सरलता से डिलीवरी होने का इंतजार करने को कहा गया और इनके द्वारा नॉर्मल डिलीवरी भी कराया गया। जिसे लेकर मैं और मेरा पूरा परिवार अस्पताल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉक्टरों को सम्मानित कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जहाँ बड़े बड़े अस्पतालों में इस तरह के मरीजों को लेकर जाने पर सबसे पहले ही मरीजों को डरा दिया जाता है और उन्हें ऑपरेशन का डर बनाकर उनका आर्थिक दोहन किया जाता है। रेफरल अस्पताल जो कि सिमरिया में एक सरकारी अस्पताल है इसमें इस तरह पहले सिजेरियन के बाद दोबारा डिलीवरी को बहुत ही सुलभ तरीके से करवाने का बात कहा गया और सफल भी रहा। मैं डर रहा था परंतु चिकित्सकों ने हौसला दिलाया कि आप चिंता न करें सब कुछ सही तरीके से यहीं हो जायेगा। वहीं चिकित्सा प्रभारी भूषण राणा ने कहा कि हमारे अस्पताल में बेहतर चिकित्सकों का दल है और डिलीवरी संबंधित सभी साधन है। सरकार की सोच है की बेहतर चिकित्सा सुविधा लोगों को दिया जा सके। लेकिन लोगों के मन में यह धारना बन गयी है कि सरकारी अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं है और बेहतर चिकित्सक भी नहीं है। हमें इस भ्रांति को तोड़ना है और अधिक से अधिक लोगों से अपील करता हूँ कि वे सरकार के द्वारा बनाई गई इस अस्पताल में आकर नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ ले। वहीं महिला चिकित्सक डॉक्टर अंकिता खंडेलवाल ने कहा कि मैं मरीजों को हर संभव विश्वास दिलाती हूंँ कि उनका उपचार बेहतर होगा परंतु जो मरीज़ हम चिकित्सकों पर इस अस्पताल में विश्वास करते हैं यही हमारी ताकत है और उन मरीजों के विश्वास की ताकत के बल पर हम जटिल से जटिल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक यहां कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें