अधुरे पीएम आवास को जल्द पुरा करवाने का बीडीओ ने दिया निर्देश

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

अधुरे पीएम आवास को जल्द पुरा करवाने का बीडीओ ने दिया निर्देश

चतरा।प्रतापपुर प्रखंड के सभागार भवन में गुरूवार को बीडीओ मूरली यादव की अध्यक्षता मे एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया ।इस समीक्षात्मक बैठक में पंचायत सेवक,रोजगार सेवक,बीपीओ,मुखिया, स्वंयसेवक, बी सी जेई,ऑपरेटर, बीएफटी समेत कई कर्मी उपस्थित हुये।बैठक में बीडीओ मूरली यादव ने सभी पंचायतो में अधुरे पीएम आवास को पूर्ण करने,मनरेगा योजनाओ को स्थल पर जाकर भौतिक सत्यापन करते हुये मजदूरो के डिमांड बढाने का निर्देश दिया।इसके आलाबे पीएम आवास, प्लस आवास पूर्णता निर्वाचन,पीएसई आधार फार्म भरने का ट्रेनिंग,15 वीं वित,पेंशन का भौतिक ,युडीड कार्ड का फार्म भरने की जानकारी दिया गया ।मौके पर पीएम आवास समन्वयक, ब्लौक के नाजिर,पंचायती राज्य समन्वयक राजकिशोर दबगर,पंचायत सेवक शेष कुमार सिंह,अनिल कुमार उपाध्याय, जेई श्रवण कुमार, रोजगार सेवक धर्मेन्द्र यादव, गोपाल यादव,मुखिया रीना देवी,खेदु यादव, मुखिया प्रतिनीधि बसंत पासवान, बीरेन्द्र यादव, किशोर यादव,रोहित यादव, रंजीत कुमार, यदुनन्दन पासवान, रामजी भुईया, हेब्जूरहमान, सुल्ताना खातुन,सीता यादव, उमेश रबिदास, नासिर खान, नरेश रजक,जयराम पासवान समेत स्वंयसेवक, बीएफटी अशोक यादव व कई अन्य लोग शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...