धनबाद में फिर हो सकता है खूनखराबा,गुरुवार को हुई फायरिंग

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
    
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

धनबाद में फिर हो सकता है खूनखराबा,गुरुवार को हुई फायरिंग

  

धनबाद।बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर कोल डंप में गुरुवार की सुबह नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ सात राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। डंप में भगदड़ मच गई। वहां काम कर रहे मजदूर जान बचाने के लिए जहां-तहां भागने लगे। अपराधी फायरिंग और पत्थरबाजी कर कुछ ही देर में भाग गए। गोली और पथराव से परियोजना में खड़े दाे ट्रकाें (बीआर 02 डब्ल्यू 4585 और जेएच 10 एसी 6311) के शीशे फूट गए। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस काे माैके से एक खाेखा मिला। पुलिस ने अपराधियाें की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमराें काे फुटेज की जांच की। उसमें चार बाइकाें पर सवार 8 गुंडे फायरिंग कर भागते हुए नजर आए। पुलिस सूत्राें के अनुसार, एक बाइक के रंग के आधार पर गुंडाें का सुराग मिल गया है। राजापुर के परियोजना पदाधिकारी वीके झा ने झरिया थाने में लिखित शिकायत की है। अज्ञात अपराधियाें के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में मजदूराें और प्रत्यक्षदर्शियाें ने बताया कि डंप में काेयला लाेडिंग पर वर्चस्व के लिए धनबाद के दाे चर्चित घरानाें के बीच लड़ाई है। अपराधियाें ने आते ही मजदूरों से गाली-गलौज शुरू कर दी। फिर दो अपराधी पिस्टल निकालकर गोली चलाने लगे और बाकी मजदूरों पर पत्थर बरसाने लगे। वारदात के बाद से काेलडंप में तनाव है। खून-खराबे की आशंका बनी हुई है। उन्हाेंने सूचना देने पर भी देर से आने के लिए पुलिस काे खरी-खाेटी सुनाई। सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने भी माैके पर आकर पड़ताल की। उन्हाेंने असंगठित मजदूराें और प्रत्यक्षदर्शियाें से पूछताछ की।

       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...