फसल चरने को लेकर हुई मारपीट में घायल वृद्ध ईल्लाज के लिए तरस रही है।
चतरा। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में फसल चरने को लेकर हुई आपसी मारपीट में कई लोग घायल हो गये हैं। इस मारपीट में घायल वृद्ध कौलेश्वरी देवी आज अपने ईल्लाज के लिए अस्पताल में भर्ति है। आर्थिक रूप से कमजोर होने पर कौलेश्वरी देवी ईल्लाज के लिए तरस रही है ।वही गांव के कुछ वुद्धिजिवी वर्ग के लोगो के द्वारा वृद्ध आर्थिक सहयोग कर ईल्लाज करावा रहे है।हलंकि इस मारपीट में दोनो पक्षो से थाना में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज कराया गया है। प्रथम पक्ष के सीता यादव ने गांव के मुसाफिर यादव,अमरजित यादव,अजीत यादव एवं विफनी देवी समेत कुल चार लोगो पर थाना कांड संख्या 29/22 मे प्राथमिकी दर्ज कराया है। आवेदन में लिखा है कि मोसाफिर यादव का जानवर मेरा सरसो का फसल चर गया था जिसके बाद चेतावनी देने गये तो उक्त सभी लोगो ने मारपीट करने लगे।वही दूसरे पक्ष मोसाफिर यादव ने बगल के सीता यादव,पुत्र पवन यादव पर थाना कांड संख्या 30/22 मे आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है।आवेदन मे मोसाफिर ने लिखा है कि गांव के किसी अन्य व्यक्ति ने झूठा बोल दिया की मोसाफिर का जानवर आपका फसल चर गया है दूसरे के बहकावे में पवन यादव एवं उसके पिता सीता यादव नें हाथ में लाठी लेकर आया और गाली-गलौज देते हुए मेरी पत्नी विफनी देवी एवं मॉ कौलेशरी देवी के साथ मारपीट करने लगा।मारपीट को देख मेरे पुत्र अमृत कुमार बचाने आया तो उनलोगो ने उसे भी मारकर घायल कर दिया। इस मारपीट में मेरी मॉ का कौलेशरी देवी का हाथ टूट गया है। आर्थिक स्थिति दैनिय रहने के कारण 65 वर्षिय वृद्ध कौलेशरी देवी का समूचित ईल्लाज नही हो पा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोसाफिर नें कारवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक चतरा को भी आवेदन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें