जल जीवन मिशन एवं  स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक कर उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

जल जीवन मिशन एवं  स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक कर उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक की गई। बैठ में उक्त अंतर्गत सभी इंडिकेटर को अविलंब कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं उपयोगिता प्रमाण पत्र 31 मार्च 2022 के अंदर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया गया। वहीं एजेंसी को बीडब्ल्यूएससी को शौचालय निर्माण की राशि प्राप्त करने के बावजूद भी अभी तक उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने को लेकर उनपर सर्टिफिकेट केस एवं  प्राथमिकी दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चतरा, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक एवं प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...