जेएसएलपीएस के तहत 65 दीदी के बीच किया गया गरमा सब्जी बीज का वितरण
भुपेन्द्र पान्डेय गिद्धौर(चतरा)प्रखंड मुख्यालय बीएमएमयू ऑफिस में जेएसएलपीएस से जुड़े 65 दीदीयों के बीच गरमा सब्जी फसल का बीज वितरण किया गया। जो उद्यान विभाग नेशनल सीट कारपोरेशन के तहत मुहैया करवाया गया। जहां उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक 20 सूत्री अध्यक्ष विनोद पासवान जेएसएलपीएस से बीपीएम अभिषेक कुमार एफटीसी अनिल प्रजापति एल एच सी आर पी ममता देवी बीआरपी विजय रजक 20 सूत्री उपाध्यक्ष रामदेव यादव सभी के निगरानी अध्यक्षता में सब्जी बीज का वितरण किया गया जिसमें टमाटर बैंगन मिर्ची झींगी लोकी करेली शामिल है। वीडियो एवं एफटीसी सभी दीदी को बतलाए कि यशबीज आप लोग अपने खेत में लगावे उपज करें और पोषण से परिपूर्ण रहे ताकि किसी भी प्रकार की शरीर में कमी ना हो और महिलाएं एवं उनके बच्चे तंदुरुस्त व स्वस्थ रहे। आगे बताया गया कि समूह में रह करके एकजुटता बनाए रखें।और सरकार के द्वारा दी गई सभी योजनाओं का लाभ लेते रहे।मौके पर उपस्थित भूपेंद्र पांडेय मालती देवी राजंती देवी नीलम देवी उषा देवी गुड़िया देवी डिलिया देवी उर्मिला देवी विनीता देवी रीता देवी व अनेकों दीदीयां उपस्थित थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें