अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उपायुक्त अंजली यादव ने समाज में फैली असमानता की भ्रम को दूर करने व बच्चियों की अच्छी देख भाल, उच्च शिक्षा एवं उज्ज्वल भविष्य का किया कामना किया
चतरा।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उपायुक्त अंजली यादव द्वारा सदर अस्पताल चतरा पहुंच कर सदर अस्पताल, चतरा में जन्में नवजात बच्चियों एवं उनके परिजनों से मिल उन्हें बच्चों के देखभाल में आने वाले जरूरी सामग्रियों का न्यू बॉर्न किट वितरण किया। सदर अस्पताल पहुंचने पर सिविल सर्जन डॉ एस एन सिंह एवं उपाधीक्षक द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उपायुक्त का स्वागत किया गया। उपायुक्त ने एसएनसीयू यूनिट के विभिन्न वार्ड में घूम जन्में नवजात बच्चों के परिजनों से मुलाकात किया। उपायुक्त ने प्रसूता महिलाओं से मिल उनका एवं उनके बच्चों का स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी लिया। साथ हीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर उपायुक्त ने बच्चियों के परिजनों को विभिन्न प्रकार के संदेश दिए। उन्होंने महिलाओ को लेकर समाज के लोगों को जागरूक करने, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, महिलाओं के हौसलों को बुलंद करने एवं समाज में फैले असमानता को दूर करने को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही। साथ हीं बच्चियों की अच्छी शिक्षा एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। उल्लेखनीय है कि महिला दिवस के अवसर पर उपायुक्त के निर्देश पर आज सदर अस्पताल समेत जिले के CHC हंटरगंज / PHC जोरी, CHC सिमरिया / PHC जबरा / PHC लावालौंग, CHC टण्डवा, CHC प्रतापपुर / PHC कुन्दा, CHC इटखोरी / PHC ऊंटा/ PHC गिद्धौर एवं PHC कान्हाचट्टी में भी न्यू बॉर्न किट का वितरण किया गया।इस दौरान सिविल सर्जन चतरा, डॉ एस एन सिंह, उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चतरा, एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट फेलो, नीलेश भटाचार्या, डीएमएफटी पीएमयू विवेक कुमार टीम,पिरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा समेत अन्य संबंधित मौजूद थे। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को भी उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें