एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
सदर प्रखंड कार्यालय में दिव्यांग जांच शिविर का हुआ आयोजन डीसी ने किया निरीक्षण
सदर प्रखंड कार्यालय में दिव्यांग जांच शिविर का हुआ आयोजन डीसी ने किया निरीक्षण
पाकुड़ ।जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में प्रखंड प्रशासन के द्वारा प्रखंड कार्यालय में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में सदर प्रखंड के सभी पंचायत से बड़ी संख्या में दिव्यांग लोग पहुंचे और मौके पर बनाए गए काउंटर में अपने आवेदन को जमा किया और मेडिकल टीम के समक्ष प्रस्तुत होकर दिव्यांगता की जांच करवाया।दिव्यांग जांच शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे दिव्यांगों के मदद के लिए बीडीओ शफीक आलम, बीपीओ ट्विंकल चौधरी, सीडीपीओ चित्रा यादव, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ संजीव समेत अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे।बीडीओ शफीक आलम के कुशल नेतृत्व में कर्मियों के द्वारा लोगों को संयमित ढंग से मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहीं मेडिकल बोर्ड में सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ के के सिंह, डॉएस सोरेन, डॉ आर के सिंह समेत अन्य कई विभाग के चिकित्सक मौजूद थे।सदर प्रखंड कार्यालय में आयोजित दिव्यांग जांच शिविर का निरीक्षण उपायुक्त श्री वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त मोहम्मद शाहिद अख्तर के द्वारा किया गया।वहीं निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त श्री रंजन ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही सभी दिव्यांगों की सहायता करते हुए उनका जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसी श्री रंजन ने कहा कि जिला के दिव्यांग लोगों के दिव्यांगता प्रतिशत की जांच को लेकर जिला भर में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है और इसी निर्देश के आलोक में आज सदर प्रखंड कार्यालय में जांच शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग का प्रमाण पत्र सुपात्र को मिले इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है।
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें