साहिबगंज में किसानों ने लगाए कृषि प्रदर्शनी तथा कृषि योजनाओं से संबंधित लगे स्टाल

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
    
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

साहिबगंज में किसानों ने लगाए कृषि प्रदर्शनी तथा कृषि योजनाओं से संबंधित लगे स्टाल

  

साहिबगंज।एक दिवसीय कृषि मेला प्रदर्शनी के दौरान कृषि के क्षेत्र में काम कर रहे विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया जिसमें भूमि संरक्षण विभाग मत्स्य विभाग सहकारिता विभाग ग्रामीण विकास आजीविका आदि के स्टाल लगाए गए इसके अलावा कई किसानों ने प्रदर्शनी भी लगाई जहां उन्होंने उन्नत किस्म के उपकरणों सही खाद और सही देखरेख से विकसित किस्म के ओल, कद्दू सरसों अरहर गाजर एवं अन्य सब्जियां उगाई थी। उपायुक्त पुलिस अधीक्षक उप विकास आयुक्त ने बारी-बारी सभी स्टॉल का निरीक्षण किया जहां उन्होंने किसानों से उनकी खेती का तरीका जाना एवं उन्हें इसी प्रकार अपने खेतों में उन्नत उपकरणों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी किया उपायुक्त रामनिवास यादव ने किसानों से कहा कि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो या उनकी खेती से संबंधित किसी भी समस्या के लिए वह कभी भी उनसे मिल सकते हैं जिला प्रशासन द्वारा किसानों की प्रोन्नति के लिए हर संभव मदद की जाएगी। इस बीच इसको द्वारा खाद,बीज तथा कीटनाशक के सही इस्तेमाल से संबंधित स्टॉल लगाया गया था, जहां किसानों को इसके फायदे बताए जा रहे थे।

       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...