एकलनारी सशक्ति संगठन ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस,महिलाओ के बीच कराया गया खेल प्रतियोगिता

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

एकलनारी सशक्ति संगठन ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस,महिलाओ के बीच कराया गया खेल प्रतियोगिता

चतरा| प्रतापपुर प्रखंड के हाई स्कूल के मैदान में गुरूवार को एकलनारी सशक्ति संगठन के तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग सार्क के एकल नारी सशक्ति संगठन की महिला निभा सिन्हा शामिल थी।जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मुखिया रीना देवी, खेदू यादव, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोती पासवान, प्रखंड अध्यक्ष रकीबुल ईमाम मुख्य रूप से शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री देवी व संचालन एकलनारी सशक्ति संगठन की प्रखंड सहयोगी आरती चौरसिया ने किया ।कार्यक्रम का शुरूआत स्वागत गीत व मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व पत्रकारो को गमछा देकर एकनारी सशक्ति संगठन की महिलाओ के द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथियों मुखिया रीना देवी, मुखिया खेदु यादव, मोती पासवान, रकीबुल ईमाम, उषा देवी,सुनाली देवी,गायत्री देवी ने महिलाओ को संबोधित करते हुये कहा कि समाज के निर्माण मे महिलाओ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।महिलायें हर क्षेत्र में पुरूषो से कम नही है,चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो,युद्ध का क्षेत्र हो चाहे खेल के मैदान हो चाहे सैन्य क्षेत्र हो अपने हौसले दिखाकर हर क्षेत्र में आगे बढ रही है।वही मुख्य अतिथि हजारीबाग सार्क की एकल नारी सशक्ति संगठन की महिला विनिता सिन्हा ने कहा कि जुल्मो को अब न सहेगे,खामोशियो को तोडेगे,उठाकर आवाज,जुल्मो को हम मिटायेंगें।आज एकल नारी सशक्ति संगठन इसी उदेश्य के साथ संगठित होकर व एकजूटता बनाकर काम रही है,तथा महिलाएं अपनी आवाज बुलंद किये हुये है। उन्होने आगे बताया कि झारखंड राज्य मे अबतक 58 हजार महिलाएं एकलनारी मे जुड गई है।वही पुरे विश्व में सौ करोड जुडकर कार्य करते हुये संगठन को शक्तिशाली बनाने का कार्य किया जा रहा है ।ताकि महिलाएं शक्तिशाली बनकर आपसी सहयोग से अपनी समस्याओ का हल स्वंय कर सके।उन्होने आगे कहा कि आगे भी महिलाओ को और सशक्त बनाया जाएगा ।मौके पर एकलनारी सशक्ति संगठन की महिलाओ के बीच गोली चंमच रेस ,मयुजिकल चेयर रेस,बैलून फोड समेत कई खेल का प्रतियोगिता कराया गया।जिसमे सफल प्रतिभागियों के प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विशिष्ट अतिथियो के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...