महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भुपेन्द्र पान्डेय गिद्धौर(चतरा) प्रखण्ड में सी एल एफ के तहत गिद्धौर एवं बारियातू कलस्टर मेंअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर नाटक भाषण डांस का कार्यक्रम जेएसएलपीएस के महिलाओं ने किया। जहां अतिथि के रूप में अंचलाधिकारी जय शंकर पाठक प्रमुख प्यारी देवी 20सुत्रीअध्यक्ष विनोद पासवान यदुनंदन पांडेय दीप प्रज्वलित कर एवं फिता काटकर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। अतिथियों के स्वागत मीठे स्वर में स्वागत गान के साथ किया। उसके बाद प्रमुखता से बारी-बारी वक्ताओं ने अपना अपना विचार दें एवं बीच-बीच में ब्रेक डांस नाटक का कार्यक्रम कीए। एवं महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। जबकि महिलाओं को दया, ममता और करुणा की मूर्ति बताइ जाती हैं।और महिलाओं को आदर सम्मान के साथ-साथ समोसे जोड़ी अच्छी कार्य कर रहे महिलाओं को कॉपी कलम देकर पुरस्कृत भी किया गया। राधा बाबा कई वक्ताओं ने महिलाओं को देवियों से तुलना की गई। महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बने यही कामना है। कार्यक्रम को सफल बनाने आकाश अध्यक्ष अपने-अपने जगहों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसमें बच्चे लोग भी भाग लिया। जिसमें संचालन दिलीप कुमार सीसी के नेतृत्व कर रहे उपस्थित सभी सदस्यों को बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को मनोबल बढ़ाना, लिंग आधारित भेदभाव को खत्म करना और नारी सम्मान को स्थापित करना है। कार्यक्रम में संस्था की कार्यकर्ता सुनीता कुमारी अजय कुमार अरुण कुमार प्रतिमा, उषा, सरोज, सुमन,मनीषा,ललिता आदि मौजूद थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें