साहू समाज ने किया होली मिलन समारोह आयोजित
चतरा। सिमरिया प्रखंड के बारा गांव में शनिवार को साहू समाज ने पंचायत स्तरीय होली मिलन समारोह आयोजित किया। समारोह में समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया और एक दुशरे को अबीर गुलाल लगा कर सम्मानित किया। यह समारोह सबानो के पंचायत अध्यक्ष जगदीश साहू के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। समारोह में जिला संरक्षक देवनंदन साहू और प्रखंड अध्यक्ष सेवा साव मुख्य रूप से मौजूद थे। समारोह में समाज के विकास और उत्थान पर चर्चा की गई तथा कुरीतियों को दूर करने का निर्णय लिया गया। पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि होली का त्यौहार उत्साह और उमंग का त्यौहार है। ऐसे मौके पर समाज के लोगों के साथ मेल मिलाप हो इसी उद्देश्य को लेकर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया है। समारोह में एकजुटता बनाए रखकर समस्याओं को निपटाने का निर्णय लिया गया है। वहीं अगले प्रखण्ड स्तरीय होली मिलन समारोह सिमरिया डाक बंगला में रविवार को 11 बजे आयोजित की गई है जिसमें सभी समुदायों को आमंत्रित किया गया है। समारोह में करम साहू,नरेश साव,अमित कुमार, लालो साव,महादेव साव, प्रदुमन साहू,अर्जुन साहू,विजय साहू, उगन साहू, अशोक साहू, विनोद साहू , प्रेम साहू, सुनील साहू, राकेश कुमार, सहित साहू समाज के लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें