चतरा उपायुक्त अंजली यादव ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर मनरेगा अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला मेट एवं महिला लाभार्थी को किया सम्मानित
चतरा। डीआरडीए स्थित प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, चतरा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त, अंजली यादव ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर मनरेगा अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला मेट एवं महिला लाभार्थी को सम्मानित किया गया। उपायुक्त , निदेशक डीआरडीए समेत अन्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके पश्चात उपायुक्त ने महिलाओं द्वारा कदम से कदम मिलाकर विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुए महिला मेट एवं महिला लाभार्थी को एक-एक कर मंच पर आमंत्रित कर उन्हें शॉल एवं प्रशस्तिपत्र भेंट किया गया। इस दौरान निदेशक डीआरडीए-सह-अपर समाहर्ता, अरुण कुमार एक्का, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोनी कुमारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मंच से संबोधित करते हुए उपायुक्त ने महिलाओ को लेकर समाज के लोगों को जागरूक करने, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, महिलाओं के हौसलों को बुलंद करने एवं समाज में फैले असमानता को दूर करने को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही। उपायुक्त ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर इसी प्रकार से आगे भी मनरेगा के क्षेत्र में महिला मेट एवं महिला लाभार्थी द्वारा अच्छे कार्य करने हेतु आशा जताते हुए सभी को शुभकामनाएं दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें