साहिबगंज में लगा एक दिवसीय कृषि सह प्रदर्शनी मेला
साहिबगंज।संयुक्त कृषि भवन साहिबगंज में आयोजित एक दिवसीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत भी किया गया । कृषि मेला में आए किसानों कृषि विभाग से जुड़े कर्मियों एटीएम, बीटीएम एवं केवीके के वैज्ञानिकों संबोधित करते हुए उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि सरकार द्वारा कृषकों के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच हर किसान तक हो हर किसान खेती की नई तकनीकों को जाने खेती से जुड़ी योजनाओं को जाने और इसका लाभ ले कृषि उपकरणों के विषय से अवगत हों कृषि के लिए नए उपकरण एवं इनके उपयोगिता विषय में जागरूक हो खाद बीज से संबंधित अपनी समझ और सोच को और विकसित करें। इन्हीं उद्देश्यों के साथ आज का कृषि मेला एवं दूर-दराज के इलाकों से आए हुए किसानों द्वारा कृषि के क्षेत्र में उन्नति करते हुए लगाए गए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी किसानों ड्रिप इरिगेशन तकनीक के विषय में अवगत हूं ताकि कम से कम सिंचाई में भी अच्छी फसल उगाई जा सके। इसके अलावा सिंचाई के दिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं के विषय में भी किसान जागरूक हो ताकि वह अपने खेतों में अच्छी सिंचाई की व्यवस्था करते हुए सब्जी फल आदि किस क्षेत्र में भी उन्नति कर सकें। इस बीच उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिले में डेयरी प्लांट खुल गया है एवं दो बीएमसी का डेयरी प्लांट सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है जबकि दो बीएमसी डेरी प्लांट और खोला जाएगा जिससे जिले के दुग्ध उत्पादक किसान अपने दूध को सही मूल्य पर बेच सकेंगे इसका सीधा फायदा जिले वासियों और जिले के किसानों को होगा। मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी मेहनत से पूरे देश के थाली में रोटी आती है आप किसान सबसे बड़े सेवक हैं हमें अन्य उपलब्ध कराने के लिए आपको प्रणाम एवं आपका धन्यवाद। दी गई योजनाओं की जानकारी.... कृषि मेला के अंतर्गत किसानों को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया जहां पशुपालन पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत गव्य पालन, बकरी पालन, शुकर पालन, मुर्गी पालन जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि कई योजनाओं में 50% अंशदान एवं 50% सब्सिडी सरकार दे रही है इसका लाभ अवश्य ले और पशुपालन के क्षेत्र में कार्य करते हुए अपनी आय बढ़ाएं वही मत्स्य विभाग कृषि विभाग एवं सहकारिता से संबंधित योजनाओं की जानकारी भी दी गई तथा ज्यादा से ज्यादा किसानों को इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें