सीआरपीएफ द्वारा शिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में तुलबुल पंचायत को 1-0 से हराया मडगड़ा पंचायत कि टीम

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

सीआरपीएफ द्वारा शिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में तुलबुल पंचायत को 1-0 से हराया मडगड़ा पंचायत कि टीम

अभिषेक सिंह कान्हाचट्टी कान्हाचट्टी ।सीआरपीएफ 190वि बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बीके प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय फूट बॉल टूना मैच का शनिवार फाइनल मुकाबला के साथ समापन किया गया।समापन मैच में कसम कस मुकाबला के साथ मदगड़ा पंचायत के टीम ने तुलबुल पंचायत के टीम को खेल के दौरान 1-0 से पराजित किया और प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया।उक्त मैच का आयोजन 27 फरवरी को सीआरपीएफ के कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देश पर शुरू किया गया था जिसमें प्रखंड के 8पंचायत के टीमों ने हिस्सा लिया था।जिसका शनिवार को फाइनल मुकाबला के साथ समापन किया गया।फाइनल मैच का उद्घाटन सीआरपीएफ 190 बी के सहायक कमांडेंट अनिल कुमार राय व राजपुर थाना प्रभारी विकास पासवान,इंस्पेक्टर संजीत कुमार के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व किक मारकर किया गया।मैच समाप्ति के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अनिल कुमार राय व थाना प्रभारी विकाश पासवान,इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने विजेता व उप विजेता टीम को मैडल पहनाते हुवे पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते कमानेंट अनिल कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा हर साल सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय बनाने को लेकर कई जन कल्याणकारी कार्य किया जाता और हर क्षेत्र में मैच का आयोजन करवाकर खेल क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने को लेकर प्रेरित किया जाता है। उन्होंने आगे खिलाड़ियों को कहा के सीआरपीएफ हमेशा आप सभी के प्रतिभा निखारने में सहयोग करेगी।वही थाना प्रभारी विकास पासवान ने अपने संबोधन में कहा की खेल समाज को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है,जो तन,मन तंदुरुस्त करने का सबसे बड़ा माध्यम है।अगर आप ईमानदारी से प्रयास करें तो सफलता जरूर मिलेगी।राज्य से लेकर देश तक इसका कई उदाहरण है।इस मौके पर मुख्य रूप से राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष मो शेरशाह,सब इंस्पेक्टर शिदिकी,राम अयोध्या सिंह के साथ प्रखंड के सैकड़ो खेल प्रेमी व सीआरपीएफ के कई अन्य जवान उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...