इंडियन शु हाउस का उद्घाटन जीप सदस्य जयप्रकाश सिंह ने कियाा

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में 15मार्च को सोशल ऑडिट का होगी जनसुनवाई●जदयु जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार करेंगे मयुरहंड बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग●बड़का गांव विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री से हजारीबाग में रामनवमी जुलूस निकालने की अनुमति मांगी●सहारा इंडिया में पैसा फंसा हुआ है तो डायल करे112 और दर्ज करें अपनी शिकायत●10किलो गिला अफीम के साथ दो तस्कर बाइक व नगदी के साथ गिरफ्तार●चतरा में दुर्गासोरेन सेना ने मनाया होलीमिलन समारोह●सिमरिया में भौरों की झुंड ने जानवरों पर किया हमला ,एक जानवर की हुई मौत●खलारी में कोयला तस्करी रोकने के लिए सीआईएसएफ ने चलाया डोमिनेशन ड्रिल अभियान●खलारी में झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया होलीमिलन समारो●सिमरिया के गुड्डू आलम राजद में हुए शामिल●प्रतापपुर में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान●गिधौर थाना क्षेत्र के भुरकुंडा निवासी सुरेंद्र भुइँया ने अपनी पत्नी का गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया●कुंदा में दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन●इंडियन शु हाउस का उद्घाटन जीप सदस्य जयप्रकाश सिंह ने किया●

इंडियन शु हाउस का उद्घाटन जीप सदस्य जयप्रकाश सिंह ने

चतरा।सिमरिया प्रखण्ड मुख्यालय चौक के सुभाष चौक करीब हजारीबाग मार्ग डाक बंगला के समीप इंडियन शु हाउस का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश सिंह ने विधिवत फिता काट कर किया। मुख्य अतिथि ने उद्घाटन के उपरांत संचालक मो यूसुफ को तथा दुकान को फूलने फलने की कामना किया ।कहा कि यहां जितना ज्यादा शु हाउस का दुकानें खुलेगी उतना हीं बेहतर व सुंदर तथा कम कीमत में जूता चप्पल लोगों को आसानी से मिलेगी। चुकी अलग अलग दुकानों में अलग अलग अच्छे कम्पनी के जूते चप्पल लोग खरीदारी कर सकेंगे। संचालक मो यूसुफ ने कहा कि हमारे यहां अच्छे से अच्छे कम्पनी के बेहतर से बेहतर जूता चप्पल कम कीमतों में उपलब्ध है। हम ग्राहकों के लिए सदैव ततपर रहेंगे। ग्राहकों को मुझे सेवा करने का अवसर मिला तो हम कम कीमतों में अच्छा से अच्छा तथा बेहतर कम्पनी का जूता चप्पल ग्राहकों के लिए मुहैया कराएंगे। मौके पर गुड्डू आलम,आलोक रंजन, राजीव गुप्ता, मो उस्मान, मो फारूक, रंजीत सिंह, हाजी इजहार आलम, ध्रुपनरायन दास,मो राजू, मो अख्तर के अलावे दर्जनों व्यवसायी दुकानदार व ग्रामीण शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...