उपायुक्त के निर्देश पर की गई जिले के विभिन्न कारखानों औचक निरीक्षण

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़:-जदयू चतरा जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार के बड़े चाचा का निधन, जदयू टीम ने दुःख व्यक्त किया।ब्रेकिंग न्यूज़ तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार,लोवागड्डा गांव के थे तस्कर,नगदी समेत अन्य सामग्री बरामद

उपायुक्त के निर्देश पर की गई जिले के विभिन्न कारखानों औचक निरीक्षण

रामगढ़।उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न कारखानों की औचक निरीक्षण की गई। इस दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता मनोज कुमार रंजन एवं अंचल अधिकारी रामगढ़ सुधीर कुमार ने मांडू प्रखंड के जय मां काली कोक एंड मिनरल्स कारखाने तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर उदय कुमार एवं अंचल अधिकारी दुलमी पंकज कुमार ने मांडू प्रखंड के इकनोमिक डोमेस्टिक फ्यूल्स एंटरप्राइजेज एवं इको फ्रेंडली फ्यूल इंटरप्राइजेज कारखाने की जांच की।

सभी संचालको को वैध खनिज इस्तेमाल करने का निर्देश

जांच अभियान के दौरान अधिकारियों द्वारा कारखाने में इस्तेमाल किए जाने वाले कोयले सहित अन्य खनिजों के वैधता की जांच की गई वही सभी संचालकों को वैध खनिज का ही इस्तेमाल करने का सख्त निर्देश दिया गया।इस दौरान अधिकारियों के द्वारा कारखानों में प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों की जांच के क्रम में संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि वे प्रदूषण नियंत्रण हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें एवं पूरे समय उपकरण चालू रखें।

सभी दस्तावेज अपडेट रखने का निर्देश

इस दौरान कारखानों में संधारित की जाने वाले स्टॉक सहित विभिन्न पंजीओ की जांच करते हुए अधिकारियों द्वारा सभी तरह के दस्तावेजों को पूरी तरह से अपडेटेड रखने का निर्देश दिया गया वही कारखानों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जांच के क्रम में अधिकारियों द्वारा उन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया।

मजदूरों की सुविधाओं का जायजा लिए

अधिकारियों द्वारा सभी संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे कारखाने के संचालन के दौरान कारखाना अधिनियम में दर्शाए गए सभी प्रावधानों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए ही कार्य करना सुनिश्चित करें। वही कारखाना अधिनियम के प्रावधानों के तहत जांच अभियान के दौरान आवश्यक निर्देश दिए गए।सुरक्षा के दृष्टिकोण से अधिकारियों द्वारा कारखानों में लगाए गए फायर सेफ्टी सहित अन्य उपकरणों की जांच की गई एवं इस संबंध में संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।इन सबके अलावा निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा प्रदूषण नियंत्रण, खनिजों के इस्तेमाल, कार्य कर रहे मजदूरों को उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं आदि की जानकारी संचालकों से लेने के उपरांत आवश्यक निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...