अखिल भारतीय तैलिक साहु समाज ने मनाया होली मिलन समारोह, जिले समेत कई समाज के पदाधिकारी हुये शामिल

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में 15मार्च को सोशल ऑडिट का होगी जनसुनवाई●सिमरिया एसडीपीओ ने शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने का अपील किया●जदयु जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार करेंगे मयुरहंड बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग●बड़का गांव विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री से हजारीबाग में रामनवमी जुलूस निकालने की अनुमति मांगी●सहारा इंडिया में पैसा फंसा हुआ है तो डायल करे112 और दर्ज करें अपनी शिकायत●10किलो गिला अफीम के साथ दो तस्कर बाइक व नगदी के साथ गिरफ्तार●चतरा में दुर्गासोरेन सेना ने मनाया होलीमिलन समारोह●सिमरिया में भौरों की झुंड ने जानवरों पर किया हमला ,एक जानवर की हुई मौत●खलारी में कोयला तस्करी रोकने के लिए सीआईएसएफ ने चलाया डोमिनेशन ड्रिल अभियान●खलारी में झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया होलीमिलन समारो●सिमरिया के गुड्डू आलम राजद में हुए शामिल●प्रतापपुर में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान●गिधौर थाना क्षेत्र के भुरकुंडा निवासी सुरेंद्र भुइँया ने अपनी पत्नी का गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया●कुंदा में दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन●इंडियन शु हाउस का उद्घाटन जीप सदस्य जयप्रकाश सिंह ने किया●

अखिल भारतीय तैलिक साहु समाज ने मनाया होली मिलन समारोह, जिले समेत कई समाज के पदाधिकारी हुये शामिल

चतरा।प्रतापपुर प्रखंड के प्रतापपुर देवी मंडप के समीप सोमवार को अखिल भारतीय तैलिक साहु समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया ।इस होली मिलन समारोह मे जिले के विभिन्न प्रखंडो के अखिल भारतीय तैलिक साहु समाज के पदाधिकारी व प्रतापपुर प्रखंड के प्रखंड स्तरीय सैकडो कमिटी के सदस्य शामिल हुये।यह कार्यक्रम प्रतापपुर अखिल भारतीय तैलिक साहु समाज के तत्वाधान मे आयोजित किया गया।इंडियन शु हाउस का उद्घाटन जीप सदस्य जयप्रकाश सिंह ने किया मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो व विशिष्ट अतिथियो को फुलो के माला पहनाकर स्वागत किया गया ।तथा एक दूसरे को रंगो व अबीर लगाया गया ।मौके पर मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि व पदाधिकारियो जिला अध्यक्ष जीवलाल साहु,गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष शशि कु गुप्ता, जिला कार्यकारिणी सदस्य गणौरी साव,जिला महिला अध्यक्ष पुनम कुमारी, सचि राखी गुप्ता,संरक्षक मालती देवी,बैलेन्द्र कु साहु,प्रेम नाथ,श्रवण साहु,इन्द्रदेव प्र ,अशोक प्र,विशाल कु ,परमानन्द साहु,संतोष साहु,आदित्य साहु,कामेश्वर साहु ,प्रखंड अध्यक्ष नारायण साहु,उपाध्यक्ष आनन्दी साव, सचिव मनोज प्रसाद, अनुज गुप्ता, प्रमोद साव,संदीप कुमार सहित कई अन्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया तथा संगठन को और धारधार बनाने की अपील किया ।कार्यक्रम मे क्षेत्रीय गायक,संगीतकारो के द्वारा होली पर्व को लेकर गानो व संगीतो का आन्नद लिया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे नारायण साहु, ऱामपुर उपमुखिया सह समाज के उपाध्यक्ष आनन्दी साव, सचिव मनोज साव,सुरेश प्रसाद, उपिन्जय साहु,शंभु साहु,संगीता देवी,कुन्ति देवी,अवध साहु,डॉ साधुशरण,प्रमोद साव,अनुज साव,संजय साहु,अमरेश कुमार, योगेन्द्र साव,अम्फु देवी,संदीप कुमार का भरपुर व सराहनीय योगदान रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...