खनन टास्क फोर्स द्वारा की गई छापेमारी में अवैध खनन में संलिप्त जेसीबी मशीन व ट्रक्टर समेत चालक एवं मजदूरों को किया गया गिरफ्तार
साहिबगंज।जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 10.03.2022 को पूर्वाह्न10:30 बजे से मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत अवैध पत्थर खनन एवं परिवहन की औचक छापेमारी जिला टास्क फोर्स खनन के संयुक्त तत्वाधान से जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी मंडरो,थाना प्रभारी मिर्जाचौकी एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ की गई।जांच के दौरान मौजा छोटा दामिन भट्टा, बेलभद्री, पहाड़पुर, भुताहा इत्यादि क्षेत्र में अवैध खनन औचक छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में मौजा बेल बद्री छोटा दामिनभट्टा में अवैध खनन होते हुए पकड़ा गया अवैध खनन करते एवं कार्यरत मजदूर जांच दल को देखते ही भाग खड़े हुए स्थानीय पूछताछ करने पर जांच करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि निम्न कुछ व्यक्तियों द्वारा उक्त क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है इसके साथ स्थल पर एक पोकलेन सह रॉक ब्रेकर एवं 01-01 पत्थर लोड हाईवा भी पाया गया। इन लोगों द्वारा किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया गया इससे यह समझा गया कि अवैध पत्थर उत्खनन का व्यापार करते परिवहन किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि मौजा दामिन भट्टा से मोहम्मद दिलावर हुसैन, हाईवा चालक जहांगीर अंसारी, मौजा भेलभद्री से मंटू साव तथा पोकलेन चालक अमित कुमार गुप्ता एवं मोहम्मद यासीम को पकड़ा गया है इस कृत से सरकारी राजस्व की चोरी हो रही है एवं राष्ट्रीय संपत्ति का क्षरण भी हो रहा है। ज्ञात हो कि कोई भी व्यक्ति बिना पट्टाया अनुज्ञप्ति धारण किए खनिज का उत्खनन या परिवहन नहीं कर सकता है ऐसा करना खान एवं खनिज विकास एवं विनिमय 1957 की धारा 1(A) का स्पष्ट उल्लंघन है अधिनियम के तहत धारा 21(A) एवं 21(6) के अंतर्गत दंड प्रावधान है। खनन पदाधिकारी ने बताया कि सुसंगत धाराओं के तहत इन पर कानूनी कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जिला खनन पदाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि आज दिनांक 11-03-2022 को पूर्वाहन 9:30 बजे जिरवाबाड़ी ओपी थाना अंतर्गत मौजा जोंक मारी एवं इसके आस पास अन्य क्षेत्रों में भी जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों एवं अधोहस्ताक्षरी अंचल अधिकारी मंडरो, थाना प्रभारी जिरवाबारी एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ जांच की गई जांच के क्रम में मौजा जोक मारी एवं उसके आसपास बड़े पैमाने पर पत्थर का खनन खनिकर्म एवं प्रेषण कार्य किया जा रहा था। उक्त स्थान पर खनन कार्य परिवहन में युक्त एक ट्रैक्टर जप्त किया गया उक्त स्थल पर खनन पट्टा धारित नहीं था जिसमें संलिप्त व्यक्ति कार्यरत देखा गया पूछताछ करने पर कार्यरत व्यक्ति द्वारा अवैध करता नाम एवं पता बताया गया जिसमें पांच व्यक्ति संलिप्त थे इन पर भी सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें