सखी मंडल के महिलाओ को गरमा फसल की खेती करने के लिए किया गया बीच का वितरण

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़●दांगी समाज के द्वारा चतरा के सदर प्रखंड में किया गया होली मिलन समारोह●दांगी समाज ने 20सूत्री उपाध्यक्ष उपेन्द्र दांगी को किया सम्मानित●हजारीबाग भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में हुई होलीमिलन समारोह●चतरा जिला के सदर ,हंटरगंज, पत्थलगड्डा थाना में होली व शब ए बरात को लेकर हुई शांति समिति की बैठक●भाषा संघर्ष समिति की बैठक में ख़ातियानी महजुटान करने का निर्णय●हुड़दंगियों को चतरा एसडीपीओ ने दिया चेतावनी, शांति ढंग से त्यौहार मनाने का दिए हिदायत●सूबे के मंत्री व चतरा लोकसभा पूर्व प्रत्याशी सुभाष यादव ने कार्यकर्ताओं के बीच खेले होली●नाई समाज किए बैठक,लिए कई निर्णय●टंडवा में कुशवाहा समाज मनाया होलीमिलन समारोह●सीसीएल के सौजन्य से टंडवा के रहम मेला टांड को 32लाख रुपए से सौन्दर्यीकरण किया जायेगा●सिमरिया में गृहणियों के बीच सीआरपीएफ ने बांटे किचन सेट●जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत पत्थलगड्डा में प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन●पत्थलगड्डा प्रखंड में द आर्ट ऑफ लिविंग के तहत सत्संग सह होलीमिलन समारोह का हुआ आयोजन●लावालौंग प्रखंड के रिमी में मंदिर निर्माण का आधार शिला रखा गया●विनोबा भावे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने माँ भद्रकाली मन्दिर में माथा टेका●इटखोरी प्रखंड के धुना बिरहोर टोला में आधार कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया●कम भाड़ा भुगतान को लेकर टंडवा के विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ का तेवर तल्ख●नालसा की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया●जदयु जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार करेंगे मयुरहंड बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग●टिकर पंचायत में सोशल ऑडिट में लापरवाही का आरोप

सखी मंडल के महिलाओ को गरमा फसल की खेती करने के लिए किया गया बीच का वितरण

चतरा।प्रतापपुर प्रखंड के नावाडीह, सिजुवा,योगियारा समेत कई गांव मे रविवार को जेएसएलपीएस के तत्वाधान मे सखी मंडल की महिलाओ के बीच शिविर लगाकर आजिविका को बढाने को लेकर गरमा फसल करने के लिए कद्दु,करेला,झींगी,भींडी,मूली,टमाटर सहित कई तरह के बीच का वितरण किया गया ।यह वितरण जेएसएलपीएस के प्रखंड समन्वयक सुरजकांत कुमार के द्वारा दिया गया ।मौके पर समन्वयक सुरजकांत कुमार ने बताया कि सखी मंडल की महिलाओ को आजिविका बढाने तथा गरमा फसल के उन्नच खेती तराकर परस्पर आगे बढाने का काम किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...