सीआरपीएफ कमांडेड ने ग्रामीणों का जीता दिल
गृहणीओ को दिया किचन सेट, युवाओं को मिला स्पोर्ट्स किट
सिमरिया : प्रखंड के शिला पुलिस ओपी में तैनात सीआरपीएफ बी 22 बटालियन के सहायक कमांडेड दुर्गेश कुमार लगातार ग्रामीणों का दिल जीत रहे है। उनका सामुदायिक चेहरा क्षेत्र में लोकप्रिय हो रहा है। बटालियन के द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए लोक कल्याणकारी कार्य किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में मित्रवत छवि बन रहा है। उक्त बटालियन के द्वारा रविवार को बिरहु मैदान में नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम कमांडेंड राकेश कुमार सिंह का निर्देशानुसार आयोजित किया गया जिसमें सीआरपीएफ के टीम ने महिलाओं के बीच किचन सेट और युवाओं के बीच स्पोर्ट्स किट का वितरण किया। इस दौरान युवाओं के कई टीम के द्वारा क्रिकेट मैच व फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया। जिसमें युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ के टीम ने ग्रामीणों के बीच लजीज भोजन भी करवाया। बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट दुर्गेश कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ ग्रामीणों के बीच मित्रवत संबंध रखना चाहती है।उनके सुख दुख में साथ रहना चाहती है। और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित कर रही है। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को क्विक एक्शन प्रोग्राम का लाभ दिया जा रहा है। इसी के तहत आज का कार्यक्रम विशेष रुप से गृहणीओ और युवाओं के लिए किया गया। इस प्रकार का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा ताकि आम लोग इससे लाभान्वित हो सके। वहीं क्रिकेट मैच व फुटबॉल मैच में प्रथम व द्वितीय विजेताओं को किट व शील्ड तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।जिससे यहां के लोग खेल क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सके ।मौके पर शिला ओपी थाना प्रभारी शुशील टुड्डू,सिमरिया थाना प्रभारी अविनाश कुमार, मुखिया जुलियाना टोप्पो, सब इस्पेक्टर शमशेर सिंह, दिगम्बर सिंह, एसआई ओमप्रकाश साव, एम्पायर शिवाजी मलाय,, मलाय दास, सरफराज खान, मेजर सिंह के अलावे महिला लाभायर्थी व सैकड़ों खेल प्रेमी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें