जिले में संचालित आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक कर उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

जिले में संचालित आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक कर उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

चतरा।समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में जिले में संचालित आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी चतरा-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुमताज अंसारी ने कार्यों की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन एवं कार्यों की पूर्ण विवरणी उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की गई। इनमें मुख्य रूप से खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण, खाद्यान्न का आहार पोर्टल पर ऑनलाईन ईन्ट्री, PVTG खाद्यान्न से संबंधित मामले, चीनी/नमक एवं किरासन तेल का उठाव एवं वितरण, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजनान्तर्गत वितरण एवं जमा राशि का चालान, खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2021-22 में धान अधिप्राप्ति एवं अन्यान्य मामलों की उपायुक्त ने गहन समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने प्रखंडवार समीक्षा करते हुए ससमय एवं शतप्रतिशत सामग्रीयों के वितरण का निर्देश दिया गया। वहीं विभिन्न प्रखंडो के गोदामों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यकता अनुसार गोदाम की मरम्मती हेतु एस्टीमेट जेई से बनाने का निर्देश दिया गया। वहीं नए गोदाम बनवाने को लेकर भी जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे उपायुक्त ने बिरहोर परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर पशुधन योजना समेत अन्य योजना का लाभ दिलाने हेतु उनके बैंक एकाउंट खुलवाने, आधार बनवाने समेत अन्य अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। एसएजी के माध्यम से पीवीटीजी परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु पैकिंग की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु डीपीएम जेएसएलपीएस को निर्देश दिया गया। खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2021-22 में धान अधिप्राप्ति की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति केंद्र लैम्पस/पैक्स का निरीक्षण करने एवं निर्धारित लक्ष्य को 31 मार्च से पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं किसान रजिस्ट्रेशन डेटा की भी जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी चतरा-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुमताज अंसारी समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, चतरा, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक चतरा एवं अन्य सम्बंधित मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...