जिले में खनिजो के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध  छापेमारी अभियान लगातार रहेगी जारी :- जिला खनन पदाधिकारी

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव के द्वारा टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆ हंटरगंज में शराब से भरा आटो जप्त

जिले में खनिजो के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध  छापेमारी अभियान लगातार रहेगी जारी :- जिला खनन पदाधिकारी

चतरा।उपायुक्त अंजली यादव के निर्देश पर अवैध कोयला भण्डारण को लेकर  प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर खान निरीक्षक जितेन्द्र कुमार महतो एवं  थाना प्रभारी सिमरिया , स्थानीय सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से 08मार्च को सिमरिया क्षेत्र अंतर्गत चलाया गया छापेमारी अभियान ।निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिरहोर कोलोनी नीमटोला के उत्तर दिशा की ओर स्थित जर्जर इंदिरा आवास में अवैध रूप से कोयला भण्डारण करीब 15 टन को किया गया जप्त । जप्त करते हुए अवैध भण्डारणकर्त्ता  विपीन सिंह, पिता- स्व0 रामविलास सिंह, ग्राम- नीलटोला तुन्दाग, पो0- जबडा, थाना- सिमरिया जिला- चतरा के विरूद्ध सिमरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।वहीं जिला खनन पदाधिकारी, रवि कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जिले में खनिजो के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध  छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगी। अवैध मामले में संलिप्तता पाये जाने पर संबंधित अवैधकर्त्ता के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...