*छठ महापर्व कल से, 26 को पहला अर्घ्य*

*छठ महापर्व कल से, 26 को पहला अर्घ्य*

            आचार्य
           चेतन शर्मा के कलम से

छठ जिसे हम सूर्यषष्ठी,डालाछठ के नाम से भी जानते है हिन्दू धर्मावलंबियों का प्राचीन त्योहार है। यह त्योहार ऊर्जा के परमेश्वर ‘सूर्यदेव’ को समर्पित है। लोग अपने परिवार के सदस्यों की सभी प्रकार से कुशलता की कामना हेतु प्रत्यक्ष देवता सूर्य से प्रार्थना करते है। भगवान सूर्य सभी प्रकार के इच्छित फलों को हम सभी पृथ्वीवासी को प्रदान करते हैं,और उनसे कृतज्ञता प्रकट करने का यह महापर्व है। यह पर्व पुत्र की प्राप्ति, पति के दीर्घायु की कामना सुख समृद्धि आदि मनोकामनाएं को लेकर की जाती है।

आइये जाने यह चार दिवसीय व्रत किस दिन से प्रारम्भ हो रहा है और प्रत्येक दिन का विधान क्या है।

इस बार यह पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष पंचमी मंगलवार से प्रारम्भ हो रहा है-

प्रथम दिवस-दिनांक 24 अक्टूबर 2017 दिन मंगलवार-पहले दिन पवित्र जल मे स्नान करके एक समय कद्दू-भात का सेवन करते हैं,जिसे अत्यंत स्वच्छता से मिट्टी या ताँबे के बर्तन में पकाया जाता है, या स्थान धर्म के अनुसार पूर्ण किया जाता है।इस दिन का सूर्योदय-06:22 एवं सूर्यास्त-05:38 पर है।

द्वितीय दिवस-25 अक्टूबर 2017 दिन बुधवार-पूरा दिन उपवास,शाम को धरा पूजन के बाद सूर्य अस्त के बाद व्रत को खोलते हैं।शाम को उपवास तोड़ने के बाद बिना पानी पीये 36 घंटे का उपवास रखा जाता है।इस दिन का सूर्योदय-06:23 बजे एवं सूर्यास्त-05:37 बजे है।

तृतीय दिवस-26-अक्टूबर-2017 दिन गुरुवार-जलाशय के किनारे संध्या को अर्घ्य देते हैं।परिवार के अन्य सदस्य भी पूजा से आशीर्वाद हेतु प्रतीक्षा करते हैं।सूर्योदय-06:24 बजे एवं सूर्यास्त-05:36 बजे है।

चतुर्थ दिवस-27 अक्टूबर-2017 दिन शुक्रवार-व्रती अपने परिवार के सदस्यों के साथ उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ का प्रसाद खाकर व्रत को खोलते हैं।सूर्योदय-06:24 बजे है।

            आचार्य
           चेतन शर्मा
जन्मकुंडली, वास्तु व कर्मकाण्ड परामर्श

जेवीएम नेता रामदेव सिंह भोक्ता के द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया और लोगो को छठ पूजा की दिए शुभकामनाएं

जेवीएम नेता रामदेव सिंह भोक्ता के द्वारा  क्षेत्र का भ्रमण किया गया  और लोगो को  छठ पूजा की दिए शुभकामनाएं

चतरा:- झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सह रामगढ़ जिला प्रभारी राम देव सिंह भोक्ता ने सिमरिया विधान सभा के दर्जनों गांवों का दौरा किये। दौर करने वाले गांवो में सिमरिया प्रखंड के बगरा, जबड़ा ,कुट्टी ,आरसेल ,टुंडाग, सलगी ,भुतहा यादी दर्जनों गांव का भ्रमण किया | साथ ही क्षेत्र की जनता को छठ पर्व की शुभकामना दीया| इस दौरे में उनके साथ पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आलोक रंजन, जिला युवा अध्यक्ष सुभाष सिह, जिर्वाखुर्द पंचायत के उप मुखिया और नेता तालेश्वर यादव और मुखिया पति  रंजय कुमार ,इंद्रनाथ भोक्ता ,संजय प्रजापति मित्रजीत साहू समेत दर्जनों नेताओं ने क्षेत्र का दौरा किया।इस दौरान कई समस्याएं सुने और समाधान करने की भी बात कहे।

धनबाद : फिल्म हस्तियों के अजीज रहे चंदू की मौत, राजेश खन्‍ना, धर्मेंद्र और अमिताभ के थे खास दोस्‍त

धनबाद : फिल्म हस्तियों के अजीज रहे चंदू की मौत, राजेश खन्‍ना, धर्मेंद्र और अमिताभ के थे खास दोस्‍त


धनबाद। धनबाद में कई कोलियरी के मालिक और मुम्बई सिनेजगत में कई फिल्मी हस्तियों के खास मित्रों में से एक रहे चंदूलाल वर्मा की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी। चंदू की मौत से फ़िल्म हस्तियों में भी शोक है। 70 के दशक में धनबाद को पहचाने देने वाले चंदू के फिल्म स्टार राजेश खन्ना, धर्मेन्द्र, अमिताभ समेत कई हस्तियों से अच्छी दोस्ती थी। दोस्ती भी ऐसी की धर्मेन्द्र छुट्टियां मनाने अपनी पत्नी के साथ इनके यहाँ ही आया करते थे।

चंदूलाल के सहयोग से फिल्म निर्माता कोयला खदान मजदूरों की जिंदगी पर आधारित फिल्म मोहब्बत जिंदगी है, काला पत्थर, कालका समेत कई फिल्म इसी कोयलांचल की धरती पर बनी थी। 1966 में बनी फिल्म मोहब्‍बत जिंदगी के निर्माता एमएस गुलाटी और निर्देशक जगदीश नरूला थे। जबकि चंदूलाल आर वर्मा इस फिल्म में तकनीकी सलाहकार थे। फिल्म की शूटिंग बस्ताकोला कोलियरी की चांदमारी नौ नंबर खदान, न्यू स्टैंडर्ड लोदना और तोपचांची में हुई थी। फिल्म के अभिनेता धर्मेद्र और अभिनेत्री राजश्री की लव केमिस्ट्री ने उस समय पूरे देश में धमाल मचाया था।

बेहतर जिंदगी के सरताज चंदू की दुःखद अंत

शनिवार की सुबह चंदू की जिंदगी का आखिर सफर रहा। अहले सुबह हृदय गति रुकने से उनकी मौत पूरे कोयलांचल को सदमे में डाल दिया।शानदार व्यक्तित्व के मालिक चंदू की जिंदगी आखरी समय में बेनूर ही रही। उनको परिवार का सुख नहीं मिला। उनकी पत्नी शादी के कुछ वर्ष बाद ही छोड़ कर चली गई थी। बेटा भी जापान चला गया। वे यहां एकांकी जीवन ही जीते रहे।

70 के दशक में चंदूलाल फिल्म बनाने में लगी पूरी टीम को लाने ले जाने व उनके खाने-पीने और ठहराने की व्यवस्था करते थे। शूटिंग के बाद चंदूलाल के घर पर अभिनेता धर्मेंद्र रुकते थे। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी उनके साथ ही आई थीं। चंदूलाल पूरी टीम को लेकर तोपचांची और मैथन की सैर कराने भी जाया करते थे।

अभिनय करने का सपना रह गया अधूरा

मुहब्बत जिंदगी है की शूटिंग पूरी कराने के बाद अभिनेता धर्मेंद्र उस समय चंदूलाल आर वर्मा को अपने साथ मुंबई ले गए थे। चंदूलाल की भी फिल्म में अभिनय करने की इच्छा थी। चंदूलाल के पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा फिल्म जगत से जुड़े। नतीजा चंदूलाल ने पिता की भावनाओं का सम्मान किया।

बस्ताकोला में लगता था फिल्मी कलाकारों का जमावड़ा

कोयलांचल में मुहब्बत जिंदगी है, कालका, शराबी समेत कई फिल्मों की शूटिंग हुई थी। इन फिल्मों के कलाकरों का जमावड़ा चंदूलाल आर वर्मा के यहां ही होता था। देवानंद, धर्मेंद्र, राजश्री, अमजद खान, शत्रुघ्‍न सिन्हा, राजबब्बर, रामेश्वरी, अरुण गोविल, सारिका, पेंटल, गोगा कपूर, मजहर खान, जावेद खान, महमूद, जानी वाकर, देवेन वर्मा समेत कई कलाकार शूटिंग के बाद बस्ताकोला में चंदूलाल के बंगले में रूक कर अपनी थकान मिटाते थे।

कई कोलियरी के मालिक थे चंदूलाल

चंदूलाल के पिता स्व. रामदास वर्मा बस्ताकोला, चांदमारी कोलियरी के मालिक थे। जबकि आसनसोल की बेलूरी डीसरगढ़, पटमोना व बडाधमो कोलियरी, धनबाद की मोदीडीह, चैतूडीह, अंगारपथरा, खास गणोशपुर व एक अन्य कोलियरी को लीज पर लिया था। बस्ताकोला व चांदमारी कोलियरी का पूरा काम चंदूलाल ही देखते थे।

शांति ने निभाया 40 वर्ष साथ

चंदूलाल का पूरा जीवन संघर्ष भरा रहा। 1971 में खदान मालिक पुरुषोत्तम स्वर्णपाल की पुत्री अनिला वर्मा से शादी हुई। जो शादी के कुछ वर्ष बाद ही उन्हें छोड़कर कोलकाता चली गई। बेटा विशाल जापान में शिफ्ट हो गया। चंदूलाल यहां अकेले की जिंदगी जी रहे थे। उनके घर काम करनेवाली शांति बाउरीन ही उनकी देखरेख करती थी।

थाना प्रभारी नें किया छठ घाट का निरीक्षण

थाना प्रभारी नें किया छठ घाट का निरीक्षण
छठ घाट का निरीक्षण करते थाना प्रभारी

चतरा:-प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक नें रविवार को प्रतापपुर छठघाट का निरीक्षण कर सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें स्ािानिय लोगों के साथ मिलकर घाट की सफाई भी की। उन्होनें कहा कि इस वर्ष छठ घाट से लेकर प्रतापपुर बाजार तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जा रही है। असामाजिक तत्वों पर निगहबानी के लिये जगह जगह पर सादे लिवास में पुलिस बल तैनात  किये जायेंगे। निरीक्षण के क्रम में सअनि श्यामराज साहु के अलावे जिला बल के जवान शामील थे।

भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक इटखोरी में 30 को

भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक इटखोरी में 30 को

इटखोरी:-भाजपा के जिला कार्य समिति की बैठक इटखोरी में 30 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। उक्त आषय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह ने बताया कि  बैठक पंचवटी होटल के सभागार में होगी। जिसमें सांसद सुनील कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, सिमरिया विधायक गणेश गंझू, चतरा विधायक जय प्रकाश सिंह भोक्ता, पूर्व विधायक योगेन्द्र नाथ बैठा, एससी मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य उज्ज्वल कुमार दास, पूर्व प्रत्याशी सुजित भारती के अलावे जिले के सभी मोर्चा के अध्यक्ष व पदाधिकारी सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं महामंत्री आदि विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में पार्टी की मजबूती व आगामी चुनाव पर चर्चा होगी।

श्रीराम कोचींग संस्था में होगी निःशुल्क पढ़ाई

श्रीराम कोचींग संस्था में कक्षा 6 से 10 तक का निःशुल्क पढ़ाई

चतरा:-शहर के दिभा मुहल्ले में संचालीत श्रीराम कोचींग संस्था द्वारा कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों को निःशुल्क पढाई कराई जा रही है। उक्त आषय की जानकारी संस्था के सदस्य चंदन कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि दिभा देवी मंडप के समिप संचालीत संस्था में एलकेजी से 10 तक की पढ़ाई कराई जाती है। इसके लिए छात्रों केा कक्षा पांच तक एक सौ रुपये शुल्क के रुप में देना पडेगा। वहीं उन्होंने कक्षा 6 से 10 तक के निःशुल्क पढ़ाई के बाबत बताया कि पहले नामांकन कराने वाले छात्रों को कुछ दिन बगैर शसुल्क की पढ़ाई कराई जाएगी। जिन छात्रों को संस्था में नामांकन कराना है वो मोबाईल 8507300431 पर संर्पक कर सकते हैं। वहीं चंदन ने आगे बताया कि संसािा में छात्रों के पढ़ाई का कार्य में शिवम कुमार व सुधांशु कुमार भी अहम योगदान दे रहे हैं। गरीब छात्रों को कोचींग में विशेष छुट दी जाती है।

गला काटकर बच्चे की बेरहमी से हुआ हत्या

पाकुड़:-पाकुड़ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. एक 12 साल के बच्चे की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गयी है. बच्चे का सिर कटा शव पुलिस पाकुड़िया थाना क्षेत्र के मारडीहा जंगल से बरामद किया है. मृतक की पहचान अजय किस्कु के रूप में की गयी है. वह विशनपुर गांव का रहने वाला था. घटना स्थल पर मृतक का सिर और धड़ अलग पड़ा हुआ था. मामले की जानकारी मिलते ही थानेदार नंद कुमार सिंह और मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घर से दो किलोमीटर दूर जंगल में मिली लाश
घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उधर गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. जिस जगह पर बच्चे की लाश मिली है वह उसके घर से करीब दो किलोमीटर दूर है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चे की हत्या वहीं की गयी है या फिर लाश को वहां लाकर फेंका गया है. डीएसपी ने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

पत्थलगड़ा पुलिस ने चलाया शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान

पत्थलगड़ा पुलिस ने चलाया शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान

चतरा/पत्थलगड़ा:- स्थानीय पुलिस ने 22 अक्टूबर की रात्रि में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया।इस अभियान में बरवाडीह में 75 लीटर से अधिक महुआ शराब बहाया गया। इस संबद्ध में स्थानीय पुलिस ने बताया कि छठ पूजा को देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है।

अंबाजीत के टीम ने महुगाईकला को 2-0 से हराकर पंचायत का बना चैंपियन।

कमल क्लब के तहत पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन।

 अंबाजीत के टीम ने महुगाईकला को 2-0 से हराकर पंचायत का बना चैंपियन।

 बड़कागांव:-- कमल क्लब के तहत बड़कागांव प्रखंड के महुगांईकला पंचायत स्तरीय एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शुकुलखपिया टीटीहिया टाड मैदान में आयोजित की गई। टूर्नामेंट में पंचायत के कुल 10 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट नॉक आउट सिस्टम से खेलते हुए फाइनल मैच महुगाईकला एवं अम्बाजीत के बीच खेला गया जिसमे अम्बाजीत के टीम ने 2-0 से महुगांईकला को हराकर पचायत का चैंपियन बना। पंचायत का चैंपियन अंबाजीत का टीम अब प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेगी। विजेता एवं उपविजेता टीम को मुखिया बिगल चौधरी ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। जबकि विजेता टीम की ओर से गोल मारने वाले सिकंदर कुमार एवं संतोष कुमार को भी मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में रेफरी पंचायत समिति सदस्य विजय भुइयां ,रामनंदन सिंह एवं केदार गोप समय-समय पर मैचों को खेलाया। टूर्नामेंट सफल बनाने में मुखिया प्रतिनिधि रामकिशोर शुक्ला पत्रकार नरेश कुमार,श्याम भार्गव, किशन शुक्ला, राजकुमार सिंह, मोहन साव्, चुरामन गोप, कजरू साव, गणेश साव, बसंत सिंह, मोहम्मद पप्पन, सतीश कुमार, धनेश्वर राम, सुबोध सिंह,सहित पंचायत के सैकड़ो प्रबुद्ध लोगों का सहयोग रहा।

भद्रकाली नदी छठ घाट के सफाई के लिए हुआ कमेटी का गठन


ईटखोरी/ चतरा :-


         प्रकाश बने छठ महासमिति  के अध्यक्ष

     भद्रकाली नदी छठ घाट के लिए कमेटी का गठन

ईटखोरी: भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित कार्यालय में प्रबुद्ध लोगों की बैठक किया गया!  बैठक में भद्रकाली मंदिर स्थित छठ घाट सफाई तथा छठ घाट पर लाईट साउण्ड समेत अन्य वीधी व्यवस्था के लिए कमेटी का गठन किया गया! बैठक की अध्यक्षता शंकर सिंह ने किया ! बैठक में सर्व सम्मति से प्रकाश राम को अध्यक्ष ,अनुज पाण्डेय को उपाध्यक्ष, डॉ मृत्युंजय सिंह को सचिव ,शंकर सिंह को सह सचिव , अनिल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, रतन शर्मा को संयोजक तथा संरक्षक के लिए  लखन राम ,रामचंद्र सिंह ,सुधिर राय ,जीसु राय ,आलोक राय ,शशिभूषण शर्मा समेत अन्य का नाम शामिल है! बैठक में नदी घाट कि साफ सफाई, सीढ़ी रंगाई ,नदी छठ  घाट से  मंदिर परिसर के रास्ते में गेट का निर्माण करवाने ,जगह- जगह फैलेक्स बोर्ड लगवाने ,लाईट लगवाने
मंदिर परिसर से कनुनिया माई मंदिर तक लाईट लगवाने समेत निर्णय शामिल है!

निकाली जाएगी बैल गाड़ी मोर्चा

चतरा:-पेट्रोल,डीज़ल के दरों में कमी नही होने, चतरा में पानी,बिजली,सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी और बेरोजगारी के अभाव में पलायन और राज्य में बढ़ते अपराध के विरोध में कल पुराना धर्मशाला से उपायुक्त कार्यालय तक बैलगाड़ी,रिक्शा,साइकल आदि ईंधन रहीत वाहनों के साथ जुलूस निकालने हेतु पार्टी कार्यालय में झामुमो जिलाध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में एक बैठक हुई ।बैठक का संचालन ज़िला सचिव राकेश यादव ने किया, पार्टी नेताओं ने एक स्वर में कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया!बैठक में
ज़िला अध्यक्ष पंकज कु प्रजापति राकेश यादव,मो ज़ियाउद्दीन, प्रकाश राम,प्रकाश पासवान,राजकिशोर कमल,अर्जुन भगत,उपेन्द्र भोक्ता,राजू कुमार,जैकी अहमद,डब्ल्यू सोनी,सुरेश साव,मालती देवी,शाहीन परवीन,मालेस्वर साव सहित अन्य उपस्थित थे!

मगध संचालन समिति के अध्यक्ष बिनोद गंझु छठ पूजा के शुभ अवसर पर बाटेंगे दूध

मगध संचालन समिति के अध्यक्ष बिनोद गंझु छठ पूजा के शुभ अवसर पर बाटेंगे तीन सौ लीटर दूध।

टडवा।बुधवार को मगध संचालन समिति के अध्यक्ष व समाज सेवी बिनोद गंझु के द्वारा छठ पूजा के शुभ अवसर पर तीन सौ लीटर दूध का वितरण टंडवा चौक से किया जायेगा।यह जानकारी आजसू नेता नंदा थापा व टीवीएस सोरुम के शंकर गुप्ता ने दिया।

छठ पूजा को लेकर बैठक


ईटखोरी/ चतरा :-
माँ भद्रकाली मंदिर परिसर में  स्थित  छठ घाट कि साफ - सफाई के तैयारी के लिए भद्रकाली मंदिर परिसर में दो बजे दिन में  एक बैठक आयोजित की गई है! बैठक में मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य  ईटखोरी बाजार के नवयुवक  जनप्रतिनिधि तथा तमाम धर्म प्रेमी से आग्रह है कि अपना बहुमूल्य समय निकाल कर  बैठक में भाग ले !
 
                     निवेदक:

        बीस सुत्री प्रखण्ड अध्यक्ष
                      सह
  भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति सदस्य
             डॉ मृत्युन्जय सिंह
            ईटखोरी  ( चतरा )

सुधांशु सुमन आपके द्वार कार्यक्रम:- रे ग्राम सेवा तिरंगा सम्मान यात्रा

सुधांशु सुमन आपके द्वार कार्यक्रम:- रे ग्राम सेवा तिरंगा सम्मान यात्रा
___________________
मैं ,सुधांशु सुमन आप सभी दोस्तों ,छोटे भाइयों और अभिभावकों को जय हिंद करता हूं। नमस्ते ।प्रणाम कहता हूं। आप  सभी रांची एक्सप्रेस ग्राम सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित तिरंगा सम्मान यात्रा से जुड़े आप सबों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। जो बातें मेरी जानकारी द्वारा रखा जायेगा और जो कार्यक्रम पूरे देश अग्रसर हो रहा है, उसमे आप सबों का सुझाव, सलाह की आवश्यकता है । मैं आपका प्रतीक्षा करूंगा जिससे देश के तमाम लोगों को जो तिरंगा सम्मान यात्रा से जुड़े उन्हें विशेष लाभ मिले और जो जुड़ना चाहतें हैं उनका भी इस सम्मान में स्वागत है।

तिरंगा सम्मान यात्रा  की अवधि :-२अक्टूबर २०१६ से २ अक्टूबर २०२४ तक ।

मुख्य बातें:- रांची एक्सप्रेस ग्राम सेवा फाउंडेशन तिरंगा सम्मान यात्रा के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक के रूप मे आदरणीय श्री अन्ना हजारे है। तथा प्रत्येक प्रदेश में प्रभारी  नियुक्त  किया गया है। जिनमें की जम्मू कश्मीर से रे ग्राम सेवा फाउंडेशन तिरंगा सम्मान यात्रा के प्रमुख बॉलीवुड कलाकार जितेन्द्र   सिंह साबू तथा गोवा राज्य प्रभारी अनुपम श्याम ओझा को पद भार दिया गया है। साथ ही साथ राष्ट्रीय स्तर, राजकीय स्तर, प्रमंडलीय स्तर, जिला स्तर, अनुमंडलीय स्तर, प्रखंड स्तर ,पंचायत स्तर और ग्राम स्तरीय कमिटी  बनाई  गई  है। जिनमें कुशल राजनेता ,जवान, किसान ,मजदूर  ,शिक्षाविद ,वैज्ञानिक , पूर्व- नयायधिश ,कानूनविद , विद्यार्थी , और आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित किया गया है।

मुख्य लक्ष्य :- पेट्रियोटिक इंडिया के माध्यम से कश्मीर से कन्याकुमारी तक (२९ राज्य ,७०७जिले ,१८०००प्रखंड ,२५००००पंचायत और ६४९४२३गांव) रांची एक्सप्रेस ग्राम सेवा फाउंडेशन के तहत तिरंगा सम्मान यात्रा निकालना प्रमुख लक्ष्य है।

कार्यक्रम की शुरूआत और संचालन :-  १व २ अक्टूबर झारखंड की राजधानी रांची व हजारीबाग से प्रारंभ हुई। झारखण्ड में मुख्य लक्ष्य २४ जिले ,४४४५ पंचायत ,२६०प्रखंड और ३२६२३ गावों में जाना सुनिश्चित हुआ है , और वर्तमान में तिरंगा सम्मान यात्रा चल रहा है।

वर्तमान में तिरंगा सम्मान यात्रा :- वर्तमान समय मे तिरंगा सम्मान यात्रा झारखंड व राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहा है। हजारीबाग जिले के १६ प्रखंड ,२५७ पंचायत और १३७६ गांव के साथ- साथ चतरा जिले के १२प्रखंड ,१५४ पंचायत और १४७५  गांव में कार्यक्रम चल रहा है। राष्टीय राजधानी दिल्ली में १२ जिले और ३६९ गांव जाना सुनिश्चित हुआ है।

उद्देश्य:--भारत को पेट्रियोटिक इंडिया के माध्यम से २०१६-२०२४ तक तिरंगा सम्मान यात्रा के माध्यम से  कश्मीर से कन्याकुमारी तक तिरंगा मय करना है। ग्रीन इंडिया के माध्यम से देश के हर गाँव में सौ पौधा लगाकर प्रदूषणमुक्त भारत का निर्माण करना।  हेल्दी इंडिया के माध्यम से देश के हर गांव को चिकित्सा और सरकार से औषधि उपलब्ध कराकर स्वस्थ गांव और स्वस्थ भारत का निर्माण करना। एजुकेट इंडिया के माध्यम से देश के प्रत्येक गांव  मे शिक्षा का प्रचार - प्रसार करना  और शिक्षित गांव , शिक्षित भारत का निर्माण करना। क्लीन इंडिया ,स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को स्वच्छ बनाना और स्वस्थ और स्वच्छ भारत का निर्माण करना।

विलेज एक्शन प्लान के तहत  देश के २९ राज्य ,७०७ जिले १८००० प्रखंड २५०००० पंचायत और ६४९४२३  गांव  का  एक्शन प्लान बनाना। जिससे नए भारत का निर्माण  हो । साथ ही साथ पिछले वर्ष 2016 से 1 व 2 अक्टूबर रांची व हजारीबाग से तिरंगा सम्मान यात्रा  प्रारंभ हुआ और  झारखण्ड के 32623 गांव ,4445 पंचायत ,260 प्रखंड  जाना सुनिश्चित हुआ साथ ही  साथ भारत के 707 जिले ,18000 प्रखंड  250000 पंचायत और 649423 गांव जाना सुनिश्चित हुआ।  तिरंगा सम्मान यात्रा के माध्यम से देश के प्रत्येक गाँव को पेट्रियोटिक इंडिया ,(तिरंगा सम्मान यात्रा ) तिरंगे की उपस्थिति में देश के प्रत्येक गांव को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ग्रीन इंडिया के माध्यम से गांव में सौ पौधे (३० आर्थिक पौधा ,४० औषधि पौधे और ३०फलदार पौधे)  किसानों ,जवान ,गांव के आमजनों के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधि के उपस्थित में लगाना तय हुआ है। एजुकेट इंडिया के तहत हर गांव में शिक्षाविद के माध्यम से गांव के बच्चे को अत्याधुनिक शिक्षा का प्रचार- प्रसार पंचायत प्रतिनिधि के उपस्थिति में गांव को शिक्षा मय करना।  हर गांव के लिए विलेज एक्शन प्लान पंचायत के मुखिया के माध्यम से बनाना। प्रत्येक गांव को स्वास्थ्य बनाने के लिए हेल्दी इंडिया के तहत चिकित्सक मुहैया करा कर मुफ्त में ग्रामीणों को स्वास्थ्य गांव का निर्माण करना। क्लीन इंडिया के माध्यम से स्वच्छता अभियान को हर गांव को जोड़ना साथ ही साथ पलायन पर  काम करना तथा छोटे-छोटे कुटीर उद्योग को गांव से जोड़ना , जिससे पलायन रुके। तिरंगा सम्मान यात्रा के माध्यम से भारत सरकार से यह मांग है कि २०१७- १८ को गांधी चंपारण सत्याग्रह सताब्दी तिरंगा सम्मान वर्ष घोषित हो, क्योंकि महात्मा गांधी १९१७ को चंपारण से सत्याग्रह आंदोलन प्रारंभ किए थे। जिसका सौ वर्ष पूरा हुआ और इसी के तहत रांची एक्सप्रेस ग्राम सेवा फाउंडेशन २०१६ २ अक्टूबर से  झारखंड(पूर्व संयुक्त बिहार) तिरंगा सम्मान यात्रा प्रारंभ किया और २अक्टूबर २०२४ को कश्मीर से कन्याकमारी तक पूरे तिरंगा सम्मान यात्रा समापन होगा।

संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजली

संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजली

चतरा :-
न्यु पुलिस लाईन मैदान में 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस पर राज्य के शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजली दी गई। मौके पर डियुटी के दौरान शहीद हुए राज्य के पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजली देने के उपरांत सशस्त्र नमन कर शलामी दी गई। इस अवसर पर एसपी अंजनी कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद साथियों की कुर्बानी को जाय नही जाने दिया जाएगा। हम सभी कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करते हुए उनके कुर्बानी का बदला लेंगे। इस क्रम में सभी ने दो मिनट का मौन रख शहीदों के आत्म शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कार्यक्रम में एसपी श्री झा व सीआरपीएफ कमांडेंट जेबी तुसिंग के अलावे एएसपी अश्वणी कुमार मिश्रा, डीएसपी मुख्यालय पितांबर सिंह खैरवार, एसडीपीओ ज्ञाणरंजन सहीत सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
MNEWS13
MNEWS13 के समस्त पदाधिकारियो को मेरे तरफ से हार्दिक बधाई
 राजद नेता सह पूर्व चतरा विधान सभा के विधायक जनार्दन पासवान

10 लाख इनामी नक्सली की संपति जप्त

*पलामू - 10 लाख का इनामी माओवादी कुंदन यादव की संपत्ति को पुलिस ने किया जब्त मेदनीनगर के बैरिया और मनातू गांव की संपत्ति जब्त की निकली थी नोटिस*---

आजसू की बैठक आज

आजसू की  बैठक 22 अक्टूबर को 10 बजे से।

टंडवा।आगामी 22 अक्टूबर को आजसू की बैठक स्थानीय चुन्द्ररु धाम परिसर में सुबह 10 बजे से रखा गया है।जिसमे आजसू के केंद्रिय सदस्य जागेश्वर दास एवं नंदा गुप्ता उर्फ थापा एवं चतरा के जिला सचिव चन्द्रदेव साहू एवं चतरा जिला महासचिव रंजित कुमार गुप्ता,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोo मोईन अंसारी,श्रमिक संगठन जिला अध्यक्ष लखन साहू मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे
साथ हीं,प्रखंड एवं पंचायत कमिटि के समस्त विंग पदाधिकारियों को भाग लेने की अपील की गई है।
इस महा बैठक में टंडवा प्रखंड कमिटि का विस्तार किया जायेगा.
उक्त कार्यक्रम में तमाम पत्रकार प्रिंट व मीडिया बंधुओं, सामाजसेवी बुद्धिजीवि वर्ग, कुशल- अकुशल श्रमिक बंधुओं आप विशेष आमंत्रित हैं।
निवेदक : गुरूदयाल साव  प्रखण्ड अध्यक्ष,विकाश पाण्डेय प्रखण्ड सचिव
आजसू प्रखण्ड कमिटी,टंडवा।
प्रतापपुर (चतरा)। चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सिदकी गांव में घोड़बंधा टोला के समीप एक कुआँ से 35 वर्षीय युवक का शव प्रतापपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह बरामद किया है। शव की पहचान इसी थाना क्षेत्र के महुगांई गांव निवासी राजदेव यादव के पुत्र शंकर दयाल यादव के रुप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक शंकर दयाल यादव का व्यावसायिक साझेदार (पार्टनर) राजू सिंह पिता भूषण सिंह और मुकेश यादव पिता स्वर्गीय गुलाब यादव दोनों ने 19 अक्टूबर की रात 10:30 बजे मृतक को उसके घर से यह कहकर बुलाकर अपने साथ ले गया कि सिदकी गाँव में आयोजित आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखने चलना है।
दोनों के कहने पर मृतक शंकर दयाल यादव आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखने अपने घर महुगांई से सिदकी गाँव के लिये निकल गया। इसी बीच शंकर यादव की हत्याकर उसके शव को कुएँ में फेंक दिया। घटना की सुबह तीन बजे राजू सिंह ने ही मृतक के भाई जितेन्द्र यादव को यह सूचना दिया कि शंकर यादव की हत्या कर दी गई है तथा उसके शव को कुएँ में फेंक दिया गया है।
प्रतापपुर थाने में मृतक की पत्नी सुमन देवी के द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार मृतक शंकर दयाल यादव के व्यावसायिक पार्टनर राजू सिंह के पास 20 लाख और मुकेश यादव के पास 15 लाख कुल 35 लाख रुपया बकाया था। मृतक द्वारा बार-बार अपने बकाये पैसे की माँग की जा रही थी। यही वजह है कि व्यावसायिक कारणों से एक सुनियोजित तरीके से शंकर दयाल यादव की हत्या कर दी गई।

हँसमुख व मिलनसार व्यक्ति था शंकर

मृतक शंकर दयाल यादव  एमए, बीएड की डीग्री धारण कर सरकारी नौकरी की तलाश में था। फिलहाल रोजी-रोटी के लिये सरकारी योजनाओं का छोटा-मोटा टेंडर भी लिया करता था। वह हँसमुख, मिलनसार व सामाजिक व्यक्ति था। स्पष्टवादी तथा बेवाक बोलना उसकी आदत थी। वह अपने पीछे पत्नी, दो छोटी-छोटी पुत्री सहित भरा-पुरा परिवार छोड़कर दुनिया से रुख्सत हो गया।

गुस्‍साये ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्‍त

शंकर दयाल यादव के हत्या की सूचना पाकर घटनास्थल पर जाँच करने पहुँची प्रतापपुर पुलिस के रक्षक वाहन को गुस्साये ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतापपुर थाना अध्यक्ष मधुसूदन मोदक ने अपनी सूझ-बुझ का परिचय देते हुये काफी मशक्कत के बाद गुस्साये ग्रामीणों को समझाया जिसके बाद मृतक के शव को घटनास्थल से उठाकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक के व्यावसायिक पार्टनर राजू सिंह और मुकेश यादव पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

शंकर दयाल यादव की हत्या हो जाने की खबर पूरे इलाके में जंगल में आग के तरह फैल गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के व्यावसायिक पार्टनर राजू सिंह और मुकेश यादव को पकड़कर पहले तो खूब पिटाई की, फिर बाद में दोनों को प्रतापपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये दोनो आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के सही कारणों का खुलासा हो सके।

राजू सिंह और मुकेश यादव सहित पाँच लोगो पर मामला दर्ज

मृतक की पत्नी सुमन देवी के द्वारा प्रतापपुर थाने में दिये गये आवेदन अनुसार मृतक के व्यावसायिक पार्टनर राजू सिंह पिता भूषण सिंह और मुकेश यादव पिता स्वर्गीय गुलाब यादव सहित पाँच लोगों को शंकर दयाल यादव की हत्या का नामजद अभियुक्त बनाया गया है। तीन अन्य में चन्दन कुमार सिंह पिता गुप्तेश्वर सिंह, सुबोध कुमार पिता चंदर महतो दोनो ग्राम सिदकी, थाना प्रतापपुर तथा तीसरा उमेश रविदास पिता किशुन दास, ग्राम गुरिया, थाना प्रतापपुर का नाम शामिल है। पाँचो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्रतापपुर थाना में काण्ड संख्या 101/2017 दर्ज कर भारतीय दण्ड विधान संहिता की धारा 120 B/302 / 201 / 34 के तहत चतरा मंडल कारा भेज दी है। वही अन्य आरोपियों की धर-पकड़ के लिये उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...