इटखोरी महोत्सव की तैयारी प्रारम्भ, सीओ ने दिया अतक्रिमण हटाने का निर्देश

इटखोरी महोत्सव की तैयारी प्रारम्भ, सीओ ने दिया अतक्रिमण हटाने का निर्देश

इटखोरी(चतरा) :-राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर माता भद्रकाली मंदिर क्षेत्र में रंग रोगन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मुख्य द्वार समेत दीवारों की पेंटिंग प्रारंभ की गई है। रंग रोगन का कार्य मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य रतन शर्मा, सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह के देख-रेख में कराई जा रही है। वहीं दुसरी ओर भद्रकाली मंदिर परिसर में सीओ दिलीप कुमार ने दुकानदारों द्वारा दुकानों के पीछे किये गए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है। नहीं हटाये जाने पर सीओ ने कार्रवाई की बात कही। उक्त निर्देश सीओ ने शुक्रवार को रंग रोगन कार्य के निरीक्षण के क्रम में मंदिर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान दिए। निरीक्षण के क्रम में सीओ के साथ अनिल अग्रवाल, संतोष सोनी, शम्भू लाल चैरसिया, बिजय चौरसिया, अंजू सिंह, केयर टेकर नागेश्वर यादव समेत कई अन्य शामिल थे।

एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर ने उजाड़ा एक घर परिवार,झोला छाप डाक्टर ने ली महिला की जान

झोला छाप डाक्टर ने ली महिला की जान

चतरा:-इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित केनाल क्षेत्र में एक झोला छाप द्वारा चलाए जा रहे क्लिनिक में एक महिला की मौत प्रस्व के क्रम में हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौ
पारण थाना क्षेत्र के चैथी गांव निवासी डब्ल्यू सिंह की 21 वर्षीय पत्नी सेजी देवी डॉ जितेन्द्र के क्लिनिक में भर्ती करवाया गया था, जहां बड़ा आॅपरेशन से प्रस्व कराया गया। महिला ने एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। परिजनों ने बताया कि प्रस्व के उपरांत महिला की स्थिति खराब हो गई इस बीच उक्त चिकित्सक ने एंबुलेंस से इलाज के नाम पर गया एक नीजी क्लिनिक ले गया और जितेंद्र लापता हो गया। परिजनों के अनुसार गया में मृतक के परिजनों के साथ मारपीट भी किया गया। इसके बाद परिजन मृतका के शव को लेकर इटखोरी केनाल पर जितेन्द्र के क्लिनिक में आकर जमकर बवाल काटा इस दौरान पुलिस सुचना मिलने के कुछ घंटे बाद पहुंच कर मामले की जांच की। वहीं इस मामले को बढ़ने से रोकने के लिए बुद्धिजीवियों ने मिल बैठकर मामले को शांत करवाया।

घर-घर जाकर पिलाई गई पोलीयो की खुराक

घर-घर जाकर पिलाई गई पोलीयो की खुराक

चतरा:-मयूरहंड प्रखंड के कदगांवाकला पंचायत के गोरीया में सहिया सोनी देवी, तनु देवी, विरंची देवी, राज लक्ष्मी देवी द्वारा गांव-गांव में घर-घर जाकर प्लस पोलीयो की खुराक सुन्य से पांच साल के बच्चों को पिलाई गई। सभी ने बताया की देश में पोलीयो से निजात दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 28 जनवरी को सेंटर पर दवा दी गई। वहीं दुटे बच्चों को घर-घर जाकर पोलीयो की खुराक पिलाई जा रही है।

रुद्र महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजा रोहण

रुद्र महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजा रोहण

चतरा:-टंडवा प्रखंड क्षेत्र के पदुमपुर पंचायत के वैदविघा गांव में आगामी अप्रैल में आयोजित रुद्र महायज्ञ को लेकर सोमवारा को विधि विधान से ध्वजा राहपण किया गया। इस दौरान यज्ञ संयोजक बलराम शरण महाराज जी के नेतृत्व में पूरे पंचायत क्षेत्र के सभी गांवो में गाजे बाजे के साथ झंडा घुमाया गया। जिसमें सैकड़ो महिला पुरूष श्रद्धालुओं ने जयघोष के नारे लगाए। जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल बन गया। मालूम हो कि यज्ञ का आयोजन 17 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अयोध्या के बलराम शरण बापू की देख रेख में किया जाएगा। इसी दौरान गांव में नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापित व प्राण प्रतिष्ठा भी कराया  जाएगा। इस अवसर पर जिप सदस्य दुलारचंद साहू, मुखिया रेखा देवी, पंसस देवन्ति देवी, मंगलदेव सिंह,मिथलेश सिंह, अलोकरंजन सिंह, राजेंद्र सिंह, संजीत सिंह, राजेंद्र साव,रामपति सोनी,लालू साव, भागवत प्रसाद, ऋषिकेश तिवारी, अवध सिंह, बलराम तिवारी समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।

झारखंड-बिहार के तीन वांछित अपराधकर्मी हथियार के साथ गिरफ्तार

झारखंड-बिहार के तीन वांछित अपराधकर्मी हथियार के साथ गिरफ्तार

चतरा :-पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान केे दौरान वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के चतरा से जोरी सड़क में मोतियातरी जंगल से झारखंड-बिहार के तीन वांछित अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों से एक कार्बाइन, दो देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, 315 बोर के दो जिंदा गोली भी पुलिस ने बरामद किया। उक्त आशय की जानारी डीएसपी मुख्यालय पितांबर संह खैरवार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन कर दी। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक अनिल यादव, प्रवेश यादव दोनों पोस्तिया वशिष्ठ नगर थाना व तीसरा आदित्य यादव पिता कैलाश यादव बीकापुर थाना के रोशन गंज जिला गया (बिहार) का रहने वाला है। डीण्सपी ने आगे बताया की गिरफ्तार युवक न्यू एसपीएम के नाम पर बिहार-झारखंड में 13 कांडो के अभियुक्त हैं। इन सबो पर हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, आग लगी, और लेवी वसूलने सहित कई आरोप के वांछित है। गिरफ्तार युवकों ने दंतार बैंक मैनेजर अपहरण कांड के मुख्य सरगना तथा शोएब खान उर्फ मलिक के नाम से मुन्ना सिंह के घर पर हंटरगंज में हमला सहित कई कांडों में अपना अपराध को स्वीकार किया। छापामारी दल में डीएसपी के अलावे एसडीपीओ ज्ञानरंजन, पुलिस निरीक्षक हंटरगंज सुजीत कुमार, अवर निरीक्षक शिव गोपआदि शामिल थे।

राजकीय इटखोरी महोत्सव 2018 के तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

राजकीय इटखोरी महोत्सव 2018 के तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

चतरा :-समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सोमवार को राजकीय इटखोरी महोत्सव 2018 के तैयारियों की समीक्षा से संबंधित बैठक उपायुक्त संदीप सिंह के अध्यक्षता में हुई। बैठक में तैयारियों के समीक्षा के उपरांत महोत्सव से पूर्व पुरे आयोजन स्थल के आसपास की साफ-सफाई कराने, पुराने शौचालयों की मरम्मति एवं निर्माण, मंदिर के अंदर एवं बाहर विद्युत की उचित व्यवस्था करने, सड़क के दोनो ओर मिटट् मोरम डाल कर सुंदर एवं चैड़ीकरण करने, दिवारों पर रंगाई, पेनटिंग साथ ही अभिलेखन का कार्य अतिशीघ्र किये जाने की बात कही गई। वहीं इस बार के महोत्सव में मेन चैक पर भव्य स्वागत द्वार बनाए जाने, मंदिर में लगे सभी सीसीटीवी को ससमय ठीक कराने, पानी की व्यवस्था के लिए खराब पड़े चापानलों को ठीक कराने, इटखोरी से सटे सभी ग्रामीण सड़को की मरम्मति कराने, मंदिर द्वार के बाहर अलग से जुता-चप्पल के लिए स्टैंड लगान, महोत्सव में भोजन की व्यवस्था के लिए भोजणालय में ही भोजन बनाने, लोरममोड़ (इटखोरी) से मयूरहंड की सड़क को ठीक कराने, विभिन्न विभागों द्वारा इस बार स्टाॅल लगाये जाने के लिए उचित स्थान चिन्हित करने, महोत्सव में अत्यधिक कुर्सी लगाने के अलावे कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। बैठक में अपर समाहर्Ÿाा, एसडीओ, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक पितांबर सिं खैरवार, सभी कार्यपालक अभियंता, मंदिर प्रबंधन समिति के लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कृषक मित्रों ने किया विधायक आवास का घेराव, विधायक के नहीं मिलने पर धरना पर बैठे कृषक मित्र

कृषक मित्रों ने किया विधायक आवास का घेराव,

विधायक के नहीं मिलने पर धरना पर बैठे कृषक मित्र


चतरा/लावालाैंग :- रविवार को जिले के कृषक मित्र सिमरिया विधायक गनेश गंझू के आवास का घेराबंदी किया। विधायक के आवास पर नहीं होने के वजह से कृषक मित्र मायुस दिखे ।फिर अन्ततः कृषक मित्र धरना पर बैठ गए। एवं विधायक प्रतिनिधि एजाजुल अंसारी को मांग पत्र सौप दिया।और विधायक से दूरभाष पर बात कर आवाज उठाने  को कहा।घेराव सह धरना प्रदर्शन का नेतृत्व महासंघ के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह कर रहे थे।उन्होंने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखंड के सभी विधायक आवास का घेराव किया गया है एवं बिधान सभा में मामला उठाने को कहा गया है।यदि 31 जनवरी तक विधान सभा सत्र में कृषक मित्रों के मानदेय देने की मामला नहीं आता है तो बाध्य होकर 1 फरवरी से रांची में कृषि मंत्री के आवास पर अनिश्चित कालिन धरना पर जाएंगे। ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कृषक मित्रों की मांग पुरी नहीं हो जाती है। धरना में कन्हैया सिंह, अखलेश सिंह, रामसवरुप यादव, सत्यानन्द दुबे, मोहन कुमार बिनोद पासवान, सुरेन्द्र साहु, दिलिप यादव, गुली गन्झु, समेत सैकड़ों कृषक मित्र उपस्थित थे।

आर्थिक आरक्षण आंदोलन समिति ने किया प्रेस कौन्फ्रेन्स, 30 जनवरी को अधिक से अधिक लोगों को रांची चलने का किया आहवान.

आर्थिक आरक्षण आंदोलन समिति ने किया प्रेस कौन्फ्रेन्स.

30 जनवरी को अधिक से अधिक लोगों को रांची चलने का किया आहवान.


चतरा:- रविवार को आर्थिक आरक्षण समिति के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया ।जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा मौजूद थे ।प्रेस कॉन्फ्रेंस में चतरा जिला अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह ने कहा आगामी 30 जनवरी को चतरा जिला से अधिक से अधिक संख्या में आर्थिक आरक्षण की मांग को लेकर राजभवन चलने की अपील किये।श्री सिंह ने जातीय भेदभाव से ऊपर उठकर संपूर्ण जाति के लोग को रांची पहुंचने का आग्रह किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से मौजूद केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने कहा चतरा हमारा जिला है इस जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जुटाएंगे।आर्थिक आरक्षण देश को विकास की पटरी पर लाएगा। अगली, पिछड़े ,दलित और आदिवासी संपूर्ण वर्गों को एकजुटता के साथ राजभवन रांची पहुंचना है ।और आर्थिक आरक्षण की मांग को मजबूत करना है ।श्री मिश्रा ने कहा हमारे गांव के सुखलाल या सुजानगंज आरक्षण से क्या लाभांवित हुए हैं ।क्षेत्र के तमाम गरीब दलित या आदिवासी या जितने भी लोगों को आरक्षण प्राप्त है क्या उन्हें लगता है कि आरक्षण से उन्हें लाभ मिल रहा है यह तो राजनेताओं के द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत देश को आरक्षण थोपा गया है ,बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था 10 सालों के बाद आरक्षण में संशोधन किया जाएगा लेकिन राजनेताओं की घटिया चलन के कारण आज 70 वर्षों में भी आरक्षण नहीं बदला। जबकि समय की मांग है आर्थिक आरक्षण यह सिर्फ गरीबों का आरक्षण होगा ।इसमें सभी वर्ग लाभान्वित होंगे और विकास की एक नदी बहेगी इसलिए तमाम झारखंड के जनता एवं चतरा जिला के जनता से विशेष आग्रह होगी कि 30 जनवरी 2018 के धरना में राजभवन भारी से भारी संख्या में पहुंचे और अपनी मांग को मजबूती से रखें.मौके पर केन्द्रिय महासचिव रविशन्कर पांडे,और संगठन मंत्री अनिश मिश्रा भी उपस्थित थे.

दक्षिणी वन क्षेत्र पदाधिकारी कैलाश सिंह ने दिये गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं


समाज सेवी अनुज कुमार सिंह ने चतरा वासियो को दिया गणतंत्र दिवस की बधाई


समाज सेवी युगेश यादव सह मदगड़ा पँचायत के मुखिया ने चतरा वासियो को दिया गणतंत्र दिवस की बधाई


जेवीएम नेता विक्की सिंह ने दिये चतरा वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं


समाज सेवी अर्जुन कुमार एंव पूर्व सिमरिया पूर्वी क्षेत्र जीप सदस्य सुनीता देवी ने चतरा वासियो को दिया गणतंत्र दिवस की बधाई


सासंद प्रतिनिधि संजय यादव ने दिया बधाई


आजसू पार्टी के ओबीसी जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने गणतंत्र दिवस की अवसर पर चतरा वासियो को दिये बधाई


चतरा बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मो.बेलाल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं चतरा वासियो को दिये


जेएमएम जिला सचिव राकेश यादव ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं चतरा वासियो को दिये


जेएमएम जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं चतरा वासियो को दिये


कान्हाचट्टी : प्रखण्ड के राजपुर पंचायत के राजपुर गांव निवासी स्व.अर्जुन प्रसाद की आठवीं पूण्य तिथि पर राजपुर वासियों ने उन्हें याद किया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया।कार्यक्रम का सञ्चालन समाजसेवी इंद्रदेव दाँगी ने किया।भाजपा के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष व प्रदेश कायकारिणी सदस्य बिरजू तिवारी ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की अर्जुन प्रसाद दाँगी राजपुर ही नहीं प्रखण्ड के सबसे जाने माने समाज सेवी थे।जिन्होंने समाज के सभी वर्गो को लेकर चलते थे।और उनका सभी वर्गों को समान और इज्जत बराबर थी वहीं कार्यक्रम को पूर्व शिक्षक वकील राम ने सम्बोधित करते हुए कहा की अर्जुन के समाज के प्रति जो प्रेम था वह काफी सराहनीय था।जिसके कारण अर्जुन कम दिनों में समाज में अपनी पैठ बनाए थे।बताते चले की अर्जुन दाँगी को वर्ष 2010 में भाकपा माओवादियों ने राजपुर स्थित उनके घर से पकड़ कर उनकी हत्या कर दी थी।जिसके बाद उनके दो पुत्रो राजेश रौशन एवं मुकेश कुमार ने प्रत्येक वर्ष उनके याद में पूण्य तिथि का आयोजन करवाते है।कार्यक्रम को उपप्रमुख सन्तोष वर्मा,बीस सूत्री उपाध्यक्ष महेश दाँगी,प्रकाश राम,सहित दर्जनों लोगो ने सम्बोधित किया।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...