चतरा:- राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक हंटरगंज प्रखंड के मदरसा गांव में सोमवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता मो. हनीफ मियां ने की।बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अनेक मुद्दों पर चर्चा किये एंव विचार विमर्श किया गया।
स्थानीय उम्मीदवार को लेकर एक शिष्टमंडल मिलेंगे लालू प्रसाद यादव से
राजद के बैठक में चतरा लोकसभा से राजद के प्रत्याशी के रूप में किसी स्थानीय उम्मीदवार को उतारने पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया है कि प्रखंड कमेटी की भावनाओं से जल्द ही पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी से मिलकर अवगत कराया जाएगा। इसके लिए एक शिष्टमंडल का गठन किया गया है।
स्थानीय जनसमस्याओं का निदान को लेकर स्थानीय प्रत्याशी जरूरी
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अब तक राजद से किसी स्थानीय उम्मीदवार को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में किसी स्थानीय उम्मीदवार को टिकट दिया जाए। ताकि स्थानीय जनसमस्याओं का निष्पादन हो सके।
बैठक में राजद के कई नेताओं ने लिया भाग
बैठक में राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रदेव गोप, प्रखंड अध्यक्ष प्रभु दयाल यादव, राजद के संभावित लोकसभा प्रत्याशी अरुण कुमार ¨सह, चंद्रिका यादव, चंद्रदेव यादव, चंद्रदेव कुमार, देवी दयाल यादव, जिला प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार केसरी,राजेंद्र यादव, कपिल यादव, कौलेश्वर यादव, समेत प्रखंड के दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दो गुटों में राजद
वैसे तो चतरा लोकसभा क्षेत्र में राजद पार्टी का जनाधार बहुत ही अच्छा रहा है, लेकिन इस बार की चुनाव में राजद का क्या हाल होगा इसका अंदाजा नहीं लगाया जा रहा है।विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद पार्टी के कुछ नेता व कार्यकर्ताओं में दो फाड़ हो गया है।जिसमें एक है पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष प्रसाद यादव जो लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं, जबकि दूसरे पक्ष में अरुण कुमार सिंह हैं जो स्थानीय उमीदवार के उमीद में लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं।हालाँकि अभी टिकट साफ नही हुआ है कि महागठबंधन में चतरा लोकसभा किस पार्टी के खाते में जाति है, लेकिन सभी लोगो का ध्यान सिर्फ राजद पर टिकी हुई है।