एसपी सुरेंद्र कुमार झा ले रहे हैं नक्सलियों से लोहा,पिछले सात घंटे से चल रहा है मुड़भेड़

नक्सलियों का फाइल फोटो
नक्सलियों का फाइल फोटो


   रांची:-  गिरिडीह जिले के मधुबन थाना अंतर्गत मधुबन जंगल मे शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे से पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग चल रही है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

                    एसपी व एएसपी सँभाल रहे है मोर्चा

भाकपा माओवादी से पुलिस का मुड़भेड़
सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस के जवान
एसपी सुरेंद्र कुमार झा एवं एएसपी दीपक कुमार मोर्चा संभाले हुए हैं। सीआरपीएफ एवं झारखंड जगुवार के जवान जिला पुलिस के साथ जंगल में घुसे हैं।ज्ञात हो कि एसपी सुरेंद्र कुमार झा नक्सलियों के लिए हमेशा घातक साबित हुए है।इससे पूर्व भी सुरेंद्र कुमार झा चतरा व कोडरमा जिला में भाकपा माओवादी का कमर तोड़ चुके है।अब गिरिडीह में भी नक्सलियों का दांत खट्टे कर रहे हैं।


कुख्यात नक्सली नुनुचंद महतो के दस्ते से हो रहा है मुड़भेड़

मधुबन जंगल में कुख्यात नक्सली नुनुचंद महतो के दस्ता के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। एसपी सुरेंद्र कुमार झा  ने मधुबन सीआरपीएफ कैम्प में शुक्रवार की रात बैठक कर रणनीति बनाई। सुबह करीब तीन बजे पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों के साथ मधुबन जंगल मे सर्च आपरेशन शुरू किया ही गया था कि नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।उसके बाद से रुक रुक कर पिछले सात घण्टे से मुड़भेड़ हो रहा था।हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी तरह का हताहत होने की खबर नही थी।

बीडीओ सह एमओ ने किया अनाज का वितरण

चतरा/   मयूरहंड : -प्रखंड के करमा पंचायत स्थित बिरहोर टोला में निवास करने वाले बिरहोर परिवार के बीच शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार ने अनाज का वितरण किया। प्रत्येक परिवार को 35 किलो अनाज उपलब्ध कराया गया। इस प्रकार टोला में निवास करने वाले चालीस परिवारों को मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अनाज मुहैया कराया गया


कोल परियोजना में ट्रक चालक की मौत


                   कोल परियोजना में ट्रक चालक की मौत

    चतरा/टंडवा: -मगध कोल परियोजना स्थित मासीलौंग डंप के समीप हुई सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई। चालक की पहचान गिरिडीह जिला के खोरी महुआ गांव निवासी कार्तिक यादव के रूप में हुई है।

                     आक्रोशित ग्रामीणों ने ढुलाई ठप कराया

 इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही बताकर कोल परियोजना में ढुलाई कार्य बंद करा दिया। सीसीएल प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि मृतक के परिजन को 24 घंटो के भीतर पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। उसके बाद पुन: कोयला ढुलाई का काम शुरू हो गया।

                     छोटी सी लापरवाही बनी मौत का कारण
आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम करने के बाद खड़ी ट्रक
आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम करने के बाद खड़ी ट्रक

बुजुर्गों का सही कहना था कि हर काम को बारीकी से करना चाहिए, वरना वही छोटी सी लापरवाही आपके मौत का कारण बन सकता है,और आपके हसंता-खेलता घर-परिवार बिखर सकता है।यही हाल कार्तिक के साथ हुआ।इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक कार्तिक ट्रक लेकर मगध कोल परियोजना कोयला लोड करने जा रहा था। इसी दौरान मासिलौंग डंप के समीप एक गड्ढे में वाहन फंस गया। जिसके बाद चालक ने उपचालक को वाहन आगे-पीछे करने को कहा। उसके बाद वह नीचे उतरकर गड्ढे को भरने का प्रयास करने लगा। वाहन को आगे-पीछे करने में चालक चक्के के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

कुआं में गिरने से दादी की मौत,पोता गंभीर

कुआं से निकालते ग्रामीण
कुआं से निकालते ग्रामीण

 चतरा:-जिले के पत्थलगड़ा  में खेत में जाने के क्रम में दादी और पोता कुआं में गिर गए। हादसे में दादी की मौत हो गई, जबकि पोता को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है। मामला पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालय का है।
मृतका की पहचान झमन दांगी की पत्नी देवंती देवी के रूप में हुई है। बताया गया कि महिला अपने एक वर्षीय पोते को गोद में लेकर खेत जा रही थी। गुजरी गेट के पास एक खेत में बने कुआं के किनारे से जा  रही थी। तभी उसका पैर फिसल गया और वह बच्चे समेत कुआं में गिर गई।

ग्रामीणों की मदद से दोनों को कुआं से बाहर निकाला गया। बच्चे को गंभीर चोट लगी है। ग्रामीण उसे इलाज के लिए हजारीबाग ले गए हैं। इस घटना से क्षेत्र के लोग काफी मर्माहत है।

बैंको का हड़ताल से व्यसाय काफी प्रभावित

 चतरा : -बैंकों में हड़ताल के कारण मंगलवार को जिला मुख्यालय चतरा से लेकर सभी प्रखंडों में स्थित बैंक बंद रहे। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। बैंक बंदी का असर सबसे ज्यादा व्यवसाय पर पड़ा। जिले भर में लगभग 4 करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ।

                 बैंक के हड़ताल के कारण एटीएम भी बंद 

 वहीं हड़ताल के कारण कई बैंकों के एटीएम भी बंद थे। इससे पैसे की निकासी करने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।एटीएम में जितना पैसा था उसका निकालने के बाद पैसा नहीं डाला जा सका,जिसके कारण अधिकांश एटीएम मशीन बन्द पाया गया

                         जानकारी के अभाव में भटकते रहे ग्रामी
       बैंको का हड़ताल से व्यसाय काफी प्रभावित


 उधर कई ग्रामीणों को हड़ताल के संबंध में जानकारी नहीं होने के कारण ग्रामीण इलाकों में स्थित बैंकों के बाहर घंटों तक ग्राहक बैंक खुलने का इंतजार करते रहे। परंतु बाद में उन्हें निराश हो कर लौटना पड़ा।ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों को जानकारी नहीं है, जिसके कारण हरान-परेशान होना पड़ा।

राजद के बैठक में लोकसभा चुनाव पर हुआ चर्चा

चतरा:- राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक हंटरगंज प्रखंड के मदरसा गांव में सोमवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता मो. हनीफ मियां ने की।बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अनेक मुद्दों पर चर्चा किये एंव विचार विमर्श किया गया।

      स्थानीय उम्मीदवार को लेकर एक शिष्टमंडल मिलेंगे लालू प्रसाद यादव से

 राजद के बैठक में चतरा लोकसभा से राजद के प्रत्याशी के रूप में किसी स्थानीय उम्मीदवार को उतारने पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया है कि प्रखंड कमेटी की भावनाओं से जल्द ही पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी से मिलकर अवगत कराया जाएगा। इसके लिए एक शिष्टमंडल का गठन किया गया है।

     स्थानीय जनसमस्याओं का निदान को लेकर स्थानीय प्रत्याशी जरूरी

                     चतरा:- राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक प्रखंड के मदरसा गांव में सोमवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता मो. हनीफ मियां ने की।बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अनेक मुद्दों पर चर्चा किये एंव विचार विमर्श किया गया।  स्थानीय उम्मीदवार को लेकर एक शिष्टमंडल मिलेंगे लालू प्रसाद यादव से    राजद के बैठक में चतरा लोकसभा से राजद के प्रत्याशी के रूप में किसी स्थानीय उम्मीदवार को उतारने पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया है कि प्रखंड कमेटी की भावनाओं से जल्द ही पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी से मिलकर अवगत कराया जाएगा। इसके लिए एक शिष्टमंडल का गठन किया गया है।   स्थानीय जनसमस्याओं का निदान को लेकर स्थानीय प्रत्याशी जरूरी    बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अब तक राजद से किसी स्थानीय उम्मीदवार को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में किसी स्थानीय उम्मीदवार को टिकट दिया जाए। ताकि स्थानीय जनसमस्याओं का निष्पादन हो सके।  बैठक में  राजद के कई नेताओं ने लिया भाग    बैठक में राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रदेव गोप, प्रखंड अध्यक्ष प्रभु दयाल यादव, राजद के संभावित लोकसभा प्रत्याशी अरुण कुमार ¨सह, चंद्रिका यादव, चंद्रदेव यादव, चंद्रदेव कुमार, देवी दयाल यादव, जिला प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार केसरी,राजेंद्र यादव, कपिल यादव, कौलेश्वर यादव, समेत प्रखंड के दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।                        दो गुटों में राजद  वैसे तो चतरा लोकसभा क्षेत्र में राजद पार्टी का जनाधार बहुत ही अच्छा रहा है, लेकिन इस बार की चुनाव में राजद का क्या हाल होगा इसका अंदाजा नहीं लगाया जा रहा है।विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद पार्टी के कुछ नेता व कार्यकर्ताओं में दो फाड़ हो गया है।जिसमें एक है पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष प्रसाद यादव जो लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं, जबकि दूसरे पक्ष में अरुण कुमार सिंह हैं जो स्थानीय उमीदवार के उमीद में लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं।हालाँकि अभी टिकट साफ नही हुआ है कि महागठबंधन में चतरा लोकसभा किस पार्टी के खाते में जाति है, लेकिन सभी लोगो का ध्यान सिर्फ राजद पर टिकी हुई है।
 बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अब तक राजद से किसी स्थानीय उम्मीदवार को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में किसी स्थानीय उम्मीदवार को टिकट दिया जाए। ताकि स्थानीय जनसमस्याओं का निष्पादन हो सके।

          बैठक में  राजद के कई नेताओं ने लिया भाग


 बैठक में राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रदेव गोप, प्रखंड अध्यक्ष प्रभु दयाल यादव, राजद के संभावित लोकसभा प्रत्याशी अरुण कुमार ¨सह, चंद्रिका यादव, चंद्रदेव यादव, चंद्रदेव कुमार, देवी दयाल यादव, जिला प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार केसरी,राजेंद्र यादव, कपिल यादव, कौलेश्वर यादव, समेत प्रखंड के दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

                            दो गुटों में राजद

वैसे तो चतरा लोकसभा क्षेत्र में राजद पार्टी का जनाधार बहुत ही अच्छा रहा है, लेकिन इस बार की चुनाव में राजद का क्या हाल होगा इसका अंदाजा नहीं लगाया जा रहा है।विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद पार्टी के कुछ नेता व कार्यकर्ताओं में दो फाड़ हो गया है।जिसमें एक है पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष प्रसाद यादव जो लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं, जबकि दूसरे पक्ष में अरुण कुमार सिंह हैं जो स्थानीय उमीदवार के उमीद में लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं।हालाँकि अभी टिकट साफ नही हुआ है कि महागठबंधन में चतरा लोकसभा किस पार्टी के खाते में जाति है, लेकिन सभी लोगो का ध्यान सिर्फ राजद पर टिकी हुई है।

दो उग्रवादी संगठनों के बीच वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी

 


  रांची:-लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोखाखा के जंगलों में रविवार की रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादियों के बीच  वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई। हालांकि पुलिस की ओर से गोलीबारी की पुष्टि नहीं की जा रही है।





अचानक चली गोली से लड़खड़ा गये माओवादी, लेकिन मोर्चा संभाला

ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि भाकपा माओवादी के नक्सली अपना वर्चस्व जमाने के इरादे से जंगलों में जमे हुए थे। इसकी जानकारी जेजेएमपी दस्ते को मिली तो दर्जनों उग्रवादी जंगल में पहुंचे। माओवादी दस्ते के सदस्य जैसे ही भोजन करने के बाद निकलना शुरू किए,की पहले से ही घात लगाये जेजेएमपी के सदस्यों ने  अचानक फायरिंग शुरू कर दी। अचानक चली गोली -बारी से माओवादी लड़खड़ा गये, लेकिन संभलते हुए माओवादी नक्सलियों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की।

दो ओर से लगभग 30-40 राउंड चला गोली

जानकारी के अनुसार, दोनों ओर से तकरीबन 30 से 40 राउंड से अधिक गोलियां दागी गई। इसके बाद दोनों संगठन के लोग एक दूसरे से बचते हुए अलग-अलग रास्ते पर निकल गए। वहीं, दो नक्सली संगठनों के बीच ऐसी मुठभेड़ के बाद ग्रामीण इलाकों में लोगों में अनहोनी को लेकर भय बना हुआ है।


गोलीबारी की घटना से अनभिज्ञ है पुलिस
गोलीबारी की घटना से अनभिज्ञ है पुलिस
भाकपा माओवादी का फाइल फोटो


लातेहार के सदर थानेदार पुलिस निरीक्षक के पांडेय ने बताया कि पुलिस के पदाधिकारियों को गोलीबारी जैसी सूचना नहीं मिली है। मीडिया के जरिए मिली सूचना के बाद इलाके के चौकीदार से संपर्क किया गया तो उसने भी गोलीबारी की घटना से अनभिज्ञता जताई है।

टिएसपीसी नक्सली संगठन के चार उग्रवादी गिरफ्तार

रांची:-झारखंड में लातेहार जिले में  प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुत कमिटी (टीएसपीसी) के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का दस्ता चंदवा थाना क्षेत्र के काली के पास किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना पर गठित टीम ने काली के पास से पुरुषोत्तम कुमार साहू काली निवासी, दशरथ प्रसाद पेशरार निवासी, कमलदेव उरांव सकवार निवासी व संजय गुप्ता बतातखुर्द निवासी को हथियार के साथ दबोच लिया।

सोमवार को कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर हुए एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान चार उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इनके पास से 3.15 बोर की एक राइफल, 3.15 बोर का 137 चक्र गोलियां, 7.65 का एक पिस्तौल, 7.65 बोर की 10 जिंदा गोली व मोबाइल फोन बरामद किया है।

अभियान में ये थे शामिल

छापामारी दल में चंदवा थाना प्रभारी मोहन पांडेय, राजकुमार तिग्गा, सअनि मोहम्मद रफीक, तारापद महतो, शशांक पांडेय, जोसेफ ओडेया, काशीनाथ महतो, प्रमोद कुमार सिंह, मंगत राम, प्रसिद्ध राम, सलाई मुर्मू व दीपक मुर्मू शामिल थे।
प्रेसवार्ता में गिरफ्तार लोग
प्रेसवार्ता में गिरफ्तार लोग

झारखंड टोरी मे फ्लाई ओवर ब्रिज मामले पर प्रधानमंत्री के सामने सांसद विधायक की चुप्पी शर्मनाक : अयुब खान



फ्लाई ओवर बंदहोने के बाद भी पार होते लोग
फ्लाई ओवर बंदहोने के बाद भी पार होते लोग

फ्लाई ओवर बंदहोने के बाद भी पार होते लोग
फ्लाई ओवर बंदहोने के बाद भी पार होते लोग



चतरा/लातेहार:- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) CPIM के वरिष्ठ नेता व पुर्व जिला सचिव अयुब खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पलामु के मेदिनीनगर स्थित चियांकी हवाई अड्डा पर मंडल डैम परियोजना का शिलान्यास समारोह में चतरा सांसद सुनील सिंह, लातेहार विधायक प्रकाश राम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की, लेकिन दोनों जन प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री के सामने प्रमंडल की बड़ी जन समस्या टोरी रेलवे क्रासिंग व फ्लाई ओवर ब्रिज मामले को नहीं उठाया, इस मामले पर सांसद विधायक की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण व शर्मनाक है, आगे कहा कि टोरी रेलमार्ग पर एक्सप्रेस तथा पैसेंजर ट्रेन के अलावा बालुमाथ व उक्त रूट पर गुड्स ट्रेनों का परिचालन अनवरत हो रहा है, तथा एन एच पथ पर क्रॉसिंग होने के कारण इस रूट से बिहार के पटना, छत्तीसगढ़, रांची, हजारीबाग, चतरा, गुमला, मेदिनीनगर, लोहरदगा और लातेहार सहित कई जिलों के लिए प्रति दिन हजारो छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं, जिससे टोरी रेलवे क्रॉसिग 24 घंटा में 19 - 20 घंटा बंद रहता है, इससे चंदवा सहित आमजनता काफी त्रस्त हैं, सैंकड़ों जाने जा चुकी हैं, आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, आधे - आधे घंटे तक लोग गेटबंद में फंसे रहते हैं, रोगियों की मौत क्रॉसिंग बंद मे फंसकर हो जा रही है, इससे स्कुली विद्यार्थीयों सहित लाखों व्यक्तियों की जनजिवन प्रति दिन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, राज्य की भाजपा नेतृत्व वाली रघुवर दास सरकार से ब्रिज पर जनता का भरोसा खत्म हो गया है, पॉच जनवरी को प्रधानमंत्री का पलामु आगमन पर जनता मे यह आशा जगी थी कि सांसद विधायक इस मामले को प्रधानमंत्री के समक्ष उठाकर इस समस्या से छुटकारा दिलाएंगे, परंतु इस समस्या को नहीं उठाकर दोनों ने जनता को निराश किया है, समस्याओं के प्रति कितना गंभीर हैं इससे यह उजागर हो गया है, ऐसे गंभीर समस्या पर जन प्रतिनिधियों की उदाशीनता से चतरा लोकसभा व लातेहार विधानसभा छेत्र की जनता मे काफी मायुशी है!

भाकपा माओवादियों ने जमकर मचाया उत्पात,सड़क निर्माण में लगे ट्रक जेसीबी समेत कई वाहन फुंके



प्रतापपुर/चतरा:-भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन ने रविवार की शाम 5:30 बजे प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कौरा- प्रतापपुर में जमकर उत्पात मचाया है।उग्रवादियों के द्वारा कौरा-प्रतापपुर में
सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी, ट्रेलर समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। संभवत लेवी को लेकर उग्रवादियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है ।घटनास्थल पर पोस्टर भी चिपकाया गया है। जिसमें सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को सड़क में काम ना करने  की कड़ी चेतावनी दी गई है।नीमा से कौरा पथ  का निर्माण सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा कराया जा रहा था।

टेलर के चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत

टेलर के चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत


टंडवा(चतरा)ः शनिवार को टंडवा थाना क्षेत्र के गाडिलौंग में हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जनकारी के अनुसार एक टेलर ग्रामीण सड़क से सराढु चैनकुपि मशीन लाने जा रहा था, इस दौरान बरकुटे निवासी होरिल साव के 65 वर्षीय पत्नी फुलवा देवी एवं बेटा मोटरसाइकिल से टंडवा की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में तेज गति से चल रहे टेलर के चपेट में मोटरसाइकिल में सवार मां बेटा आ गये। जिसमें महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना होते ही स्थनीय ग्रामीण शव को सड़क में रखकर मुआवजा को लेकर सड़क जाम कर दिया। मालूम हो कि गाडिलौंग में कुछ दिन पूर्व ऐसे ही घटना में एक युवक की मौत हो गयी थी। उस समय स्थनीय प्रशासन ने लिखित दिया था कि इस ग्रामीण सड़क में कोई भारी वाहन का परिचालन नही होगी। प्रशासन की कोई पहल नही होने से ग्रामीण दहशत में। खबर लिखे जाने तक वार्ता चल ही रह था। मौके पर थाना प्रभारी सुधीर चैधरी, बीडीओ प्रताप टोप्पो, पंचायत समिति सदस्य तिलेश्वर साव, महेंद्र यादव समेत अन्य मौजूद थे।

सरकारी स्तर पर नवर्निमीत पीएम आवासों का कराया गया गृह प्रवेश



गिद्धौर/कुंदा(चतरा)ः शनिवार को गिद्धौर व कुंदा प्रखंड में सरकारी स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर क्रमवार पूर्व नवर्निमीत पीएम आवासों का कराया गया गृह प्रवेश। गिद्धौर प्रखंड के बारियातू पंचायत में 9, गिद्धौर में 4, पहरा में 3, मंझगांवा में 7, दुवारी में 8 तथा बारिसाखी में 10 पीएम आवास में गृह प्रवेश कराया गया। संबंधित पंचायतों में संबंधित मुखिया व पंचायत सचिव के अलावे ब्लॉक कोडिनेटर मोनिका नाग सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं कुंदा प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में कुल 10 पीएम आवासों में विधिवत फीता काट व नारियल फोड़ कर बीडीओ सह सीओ राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा क्रमवार गृह प्रवेश कराया गया। बोधाडीह पंचायत मे तीन, सिकीदाग में दो, कुंदा में तीन और नवादा पंचायत में दो का गृह प्रवेश किया गया। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष गंदौरी साव, मुखिया बबिता देवी, रेखा देवी, लवकुश गुप्ता, बैजनाथ यादव, पंचायत सेवक और रोजगार सेवक उपस्तिथ थे।

वन विभाग एवं पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान, गांजे की खेती को किया नष्ट

गांजा नष्ट करते पुलिस
गांजा नष्ट करते पुलिस


प्रतापपुर(चतरा)ः प्रतापपुर थाना क्षेत्र के लांगतरी नदी किनारे अवैध रुप से लगाए गए गांजे की खेती को प्रतापपुर पुलिस एवं वन विभाग द्वारा शनिवार को संयुक्त रुप से अभियान चलाकर नष्ट कर दिया। एसआई एनडीपीएस के नोडल पदाधिकारी गुलाम सरवर ने बताया कि अवैध रूप से की जा रही गांजे की खेती की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ वरूण रजक एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान के निर्देश पर अवैध खेती को नष्ट किया गया। नष्ट किए गए इस गांजे की खेती  की अनुमानित मूल्य लगभग 5 से 6 लाख बताई है। उन्होंने मोबाइल नंबर 7070126429 जारी करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में यदि कहीं भी अवैध रूप से अफीम, गांजा की खेती या किसी तरह के संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़े तो सूचना दें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि इस तरह की अवैध खेती की जा रही हो तो उसे स्वयं नष्ट कर दें अन्यथा पकड़े जाने पर एनडीपीएस के सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियान में नोडल पदाधिकारी के अलावे एएसआइ रवि रंजन कुमार, हवलदार संजय सिंह, आरक्षी उत्पल कुमार, सुनील कुमार, बबलू अंसारी, वनरक्षक विकास रंजन, सुरेश दास, दीपक खलको, रितेश बाखला, धनंजय कुमार, जितेन्द्र दास, निर्मल मुंडा, आशीष मिश्रा, कृष्ण मोहन दास , प्रदीप पासवान शामिल थे।

एसपी ने प्रेस वार्ता कर नक्सली संगठन के बीच हुए मुठभेड़ की दी जानकारी, कहा कि सर्च अभियान में हथियार और नक्सली सामान बरामद

प्रेसवार्ता करते एसपी व अन्य
प्रेसवार्ता करते एसपी व अन्य


चतराः भाकपा माओवादी नक्सलियों के साथ हुए भीषण मुठभेड़ के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हासील हुई है। सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने वशिष्ठनगर जोरी और राजपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगल से एक इंसास राइफल समेत भारी संख्या में नक्सली सामान और साहित्य बरामद किया है। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया कि मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सीलिंग लगा एक लोडेड रेगुलर इंसास, जिंदा कारतूस, फायर गोली का खोखा, मोबाइल सेट, घड़ी, पाउच, नक्सलियों के दैनिक उपयोग में आने वाले सामान और साहित्य बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर आलोक व इंदल अपने सशस्त्र दस्ते के साथ झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाका बेरियो नाला जंगल में सक्रिय है और संगठन के खिसकते जनाधार को पुनः हासिल करने के उद्देश्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ व कोबरा 203 बटालियन के साथ जिला पुलिस और सेट के जवानों की संयुक्त टीम छापेमारी के लिए जंगल में भेजी गई। उन्होंने आगे बताया कि सूचना के आलोक में दल में शामिल जवान और अधिकारी अभियान चला ही रहे थे कि पुलिस को देखकर जंगल में छिपे नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया। एसपी ने बताया कि खुद पर पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। ज्ञात हो कि शुक्रवार के तड़के सुबह भाकपा माओवादी व पुलिस के बीच हुए भीषण मुठभेड़ में संगठन का एरिया कमांडर चंदर भोक्ता उर्फ गंजू मारा गया था। मारे गए नक्सली के विरुद्ध बिहार-झारखंड के विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन नक्सली मामले दर्ज थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी ने कहा कि नक्सली सरकार के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं। एसपी ने कहा कि अपराध का रास्ता चुन कर नक्सली ना तो अपना और ना ही समाज का भला कर सकते हैं। मुख्यधारा से भटके नक्सली आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर समाज से जुड़ जाएं वरना उनका हर हाल में सफाया कर दिया जाएगा।

कांग्रेस ने किया कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन

कांग्रेस ने किया कार्यकर्ता सम्मान समारोह का  आयोजन


प्रतापपुर(चतरा)ः शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पुस्कालय भवन परिसर में कांग्रेस कमिटी द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रकिबुल इमाम व संचालन प्रमिल कुमार ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप मे चतरा विधान सभा प्रभारी अंजय पासवान उपस्थित थे। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रखंड के सभी कार्यकर्ताओं को फूल-माला एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने समारोह को संबोधित करते हुए संगठन को मजबुत करने तथा बुथ स्तर पर कमिटी गठन करने की बात कार्यकर्ताओं से कही। समारोह को ओमप्रकाश पाठक, सुधांशु भारद्वाज, प्रखंड मीडिया प्रभारी नीरज कुमार उर्फ सुमित, गौतम कुमार, मुबारक हुसैन, मो. फैज अख्तर सहित अन्य ने संबोधित किया। मौके पर भोला प्रसाद यादव, विनय प्रसाद, अरूण पासवान, नकुलदेव पासवान, विगन भारती, अरविन्द पांडेय, नागेन्द्र प्रसाद, एजाज अंसारी, नन्दकिशोर प्रसाद, आलम अंसारी आदि मौजुद थे।

बासुदेव पांडेय ने हाशिल किया पशु मले का डाक

बासुदेव पांडेय ने हाशिल किया पशु मले का डाक


गिद्धौर(चतरा)ः शुक्रवार को गिद्धौर प्रमुख कार्यालय में दस दिवसीय बलबल पशु मेला का डाक 58750 रुपये में संपन्न हुआ। बलबल मंदिर के पुजारी बासुदेव पांडेय ने मेला का डाक अपने नाम कराया। बीडीओ सह सीओ पूनम कुजूर व प्रमुख प्यारी देवी की उपस्थिति में डाक की प्रकिया पूरी हुयी। बोली लगाने वालों में उदय यादव, सिकन्दर भुइयां, रामकुमार अग्रवाल शामिल थे। मौके पर उपप्रमुख कोमल यादव, बालेश्वर यादव, शशि कुमार गुप्ता, जवाहर यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।


किसान चिट फंड वालो से रहें सावधानः बीडीओ



इटखोरी(चतरा)ः इटखोरी प्रखंड में इन दिनों चिट फंड वालों की चांदी कट रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 1700 से 2000 रुपये लेकर उन्हें दो लाख लोन कृषि कार्य हेतु देने के बाद साठ हजार रुपये माफ एवं एक लाख चालीस हजार रुपये लौटाने की बात कह उनसे पैसे की वसुली की जा रही है। चिट फंड वालों का कहना है नबार्ड यह पैसा दे रही है, ऑनलाइन वेबसाइट पर भी इसकी सत्यता की पुष्टि उनके द्वारा किया जा रहा है। इस विषय पर प्रखंड बिस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद का ध्यान आकृष्ट किया एवं इसकी सत्यता को जानना चाहा तो पता चला की ऐसी कोई स्किम नबॉर्ड नही चला रही है। बीडीओ ने किसानों को ऐसे लोगों से बचने की अपील की एवं एक पत्र जारी कर मुखिया, पंचायत सेवक एवं कृषक मित्रों को लोगों से ऐसी कोई फार्म ना भरने एवं किसी को पैसा देने से रोकने तथा ठगी करने वालों को चिन्हित करने को कहा है। बीडीओ ने जिले से भी जानकारी कल तक पूर्ण रूप से उपलब्ध कराने की बात कही है।

बालू की अवैध उत्खनन में 9 ट्रेक्टर जब्त

बालू की अवैध उत्खनन में 9 ट्रेक्टर जब्त


टंडवा(चतरा)ः शुक्रवार को टंडवा थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से अवैध बालू का उत्खनन करते हुए 9 ट्रेक्टरों को जब्त किया गया है। वहीं इस गलत कार्य में बिना लाइसेंसी ड्राइवर व बिना माइनिंग चलान के बालू ढुलाई का गोरख धंधा चल रहा है। वहीं माइनिंग इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने अभियान चलाकर 9 टेªक्टर बिना पेपर का जब्त किया है।

पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड, मारा गया एक नकसली व तीन गिरफ्तार



चतराः वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित कुरखेता जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को भीषण मुठभेड़ हुई। करीब तीन घंटे चले इस मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का नक्सली राजपुर थाना क्षेत्र के बीरलुटुदाग निवासी चन्दर सिंह भोक्ता मारा गया। इंसास राइफल समेत भारी संख्या में नक्सली साहित्य और गोलियां भी पुलिस ने बरामद की है। साथ हीं तीन नक्सलियों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासील की। एएसपी अभियान निगम प्रसाद के नेतृत्व में चतरा पुलिस के पदाधिकारी और जवान जंगल की घेराबंदी कर सर्च अभियान चला जा रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का एक दस्ता रिजनल कमांडर आलोक के नेतृत्व में क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से सक्रिय है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजपुर पुलिस और सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों को अभियान के लिए जंगल भेजा गया था। अभियान के दौरान तड़के सुबह करीब छह बजे सुरक्षाबलों की भाकपा माओवादी नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से करीब एक हजार राउंड गोलियां चली। मौके से पुलिस ने एक इंसास रायफल समेत भारी संख्या में नक्सली साहित्य और गोलियां बरामद की गई है। हालांकि मुठभेड़ के बाद आलोक दस्ते के अन्य नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। मुठभेड के बाद चतरा पहुंचे डीआईजी पंकज कंबोज।
नोटः-फोटो मारा गया नक्सली

टीएसपीसी के जोनल कमांडर मुकेश गंझू का घर कुर्क

मुकेश गंझू का घर


चतरा:- पत्रकार इंद्रदेव यादव हत्याकांड समेत दर्जन भर मामलों के आरोपी व उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के जोनल कमांडर मुकेश गंझू के शहर के झुमडा में स्थित घर को पुलिस ने गुरुवार को कुर्क किया। जानकारी के अनुसार मुकेश गंझू लावालौंग का निवासी है। लेकिन वह पिछले कई वर्षों से शहर के झुमडा-नासरीगंज मोहल्ले में विशाल घर बनाकर रह रहा था। जब पुलिस का दबाव बढ़ा तो वह करीब एक वर्ष से भूमिगत रह रहा है। न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को सदर थाना की पुलिस उसके आवास पर पहुंची और कुर्की की कार्रवाई की। 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चले कुर्की की कार्रवाई में पुलिस सूत्रों के मुताबीक ढाई लाख रुपये का सामान कुर्क किया गया है। पुलिस ने 19 पीस दरवाजा का पल्ला, खिड़की का पल्ला 20 पीस, एक इंवर्टर, ड्रेसिंग टेबल, दो पलंग एवं अन्य सामान कुर्क किया है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...